Edited By Isha, Updated: 16 Oct, 2020 11:17 AM

बरोदा उप-चुनाव तथा किसान आंदोलन के शोर के बीच हरियाणा सरकार ने विभिन्न बोर्डों व निगमों में 14 नए चेयरमैनों की एवं एक वाइस चेयरमैन की नियुक्ति की है। गठबंधन सरकार को बने हुए
चंडीगढ़: हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को सायं 5 बजे चंडीगढ़ में हरियाणा सिविल सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में होगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पहले यह बैठक सुबह 11 बजे होनी निश्चित हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री शुक्रवार को बरौदा में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन भरने के समय मौजूद रहेंगे तो इसी कारण मंत्रिमंडल की बैठक के समय में परिवर्तन किया गया है।