कुएं में मिला लापता किसान का शव, 4 जनवरी से था गायब...बहन ने किया बड़ा खुलासा

Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2025 02:56 PM

the body of a missing farmer was found in a well

जिले के एक गांव में एक किसान का शव उसी के खेत में मौजूद कुएं से बरामद किया गया है। किसान 4 जनवरी को घर से लापता हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए

रोहतक: जिले के एक गांव में एक किसान का शव उसी के खेत में मौजूद कुएं से बरामद किया गया है। किसान 4 जनवरी को घर से लापता हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्ट कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जिले के थाना लाखनमाजरा क्षेत्र के नांदल गांव के रहने वाला किसान ओमप्रकाश गत 4 जनवरी को घर से लापता हो गया था।

परिजनों से उसे काफी तलाश किया मगर ओमप्रकाश का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को भी दी थी। थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मामले में पहले से ही गुमशुदगी का केस दर्ज है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सोमवार को खेत में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को कुएं से आ रही बदबू का एहसास हुआ। जब उन्होंने कुएं में देखा तो शव तैरता हुआ मिला। मजदूरों ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है।


मामले में एक नया मोड़ तब आया, जब मृतक की बहन शांति देवी ने अपने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि भाई के लापता होने पर उन्होंने पुलिस को संभावित आरोपियों के नाम बताए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि उनके भाई की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है।
 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!