Edited By Isha, Updated: 01 Sep, 2023 02:38 PM

घरौंडा में नेशनल हाइवे पर सिलेंडर से भरे केंटर की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में केंटर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है।...
घरौंडा( विवेक राणा ): घरौंडा में नेशनल हाइवे पर सिलेंडर से भरे केंटर की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में केंटर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शुक्रवार की सुबह जींद के धतौली गांव का रहने वाला 21 वर्षीय केंटर चालक सूरज पुत्र वीरेंद्र सिंह गैस सिलेंडरो से भरा केंटर लेकर रोहतक से करनाल की तरफ जा रहा था। जैसे ही केंटर घरौंडा में सेंचुरी स्कूल के पास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे ट्रक का टायर फटा और पीछे चल रहा केंटर उससे जा टकराया। केंटर चालक के साथ उसका क्लीनर भी था। हादसा इतना जबरदस्त था कि केंटर चालक केबिन में ही फंस गया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि सूरज का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।