Edited By Isha, Updated: 28 May, 2025 01:32 PM

सोनीपत के गांव असदपुर के पास यमुना में रेत का खनन कर रही कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने व धारा मोडऩे के आरोप के मामले में उपायुक्त की तरफ से गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी ने मौके पर प
सोनीपत(कपिल): सोनीपत के गांव असदपुर के पास यमुना में रेत का खनन कर रही कंपनी पर नियमों की अनदेखी करने व धारा मोडऩे के आरोप के मामले में उपायुक्त की तरफ से गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। टीम ने मौके पर एक घंटे से अधिक समय तक जांच की और अपनी रिपोर्ट तैयार की। कमेटी के अधिकारी जल्द उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपेंगे। सिंचाई विभाग की कमेटी कंपनी पर भारी मशीनों से खनन करने व नदी की धारा प्रभावित करने की बात कह चुकी है। सिंचाई वाटर सर्विसेज के एसडीओ ने हरियाणा स्टेट इंफोरसमेंट ब्यूरो के थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया है।
बता दे कि सोनीपत के गांव असदपुर के पास स्थित जेलकोवा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप लगे थे कि वह नियम तोडक़र खनन कर रहे हैं। जिस पर सोमवार दोपहर को एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में गठित टीम खनन कंपनी की साइट पर जांच करने पहुंची। उनके साथ खनन अधिकारी अनिल कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता आशीष कौशिक, प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के साथ ही मिमारपुर स्थित हरियाणा स्टेट इंफोर्समेंट थाना प्रभारी जान मोहम्मद व कई अधिकारी थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपों की जांच की। टीम ने यमुना की धार मोडऩे, अवैध रास्ते बनाने, साइट की पहचान के लिए पिलर न लगाने की जांच की। एक घंटे से अधिक समय तक यमुना नदी पर जांच के बाद टीम दोपहर बाद करीब तीन बजे वापस लौटी। टीम ने जल्द रिपोर्ट सौंपने की बात कही है।
सिंचाई विभाग की रिपोर्ट पर वाटर सर्विसेज के अधिकारी के बयान पर हरियाणा स्टेट इनफोर्समेंट ब्यूरो के मिमारपुर थाना में खनन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमे में सिंचाई विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही आरोप है। मामले में अब पुलिस की टीम भी जांच करेगी। पुलिस टीम ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। कमेटी बनाकर यमुना नदी स्थित कंपनी की साइट पर भेजी थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। नियमों के उल्लंघन को लेकर सभी बिंदुओं की पड़ताल की है। जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।