Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Apr, 2025 02:29 PM

दादरी में MIS पोर्टल पर टीचर डायरी लिखने को लेकर अध्यापकों में रोष बना हुआ है। इसी को लेकर शिक्षकों के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी में MIS पोर्टल पर टीचर डायरी लिखने को लेकर अध्यापकों में रोष बना हुआ है। इसी को लेकर शिक्षकों के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया। बाद में निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं उनकी मांगे नहीं मानने पर राज्य स्तरीय आंदोलन की चेतावनी दी है।
विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की अगुवाई में शिक्षकों ने MIS पोर्टल पर टीचर डायरी लिखने के आदेशों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकजुट हुए शिक्षकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे पोर्टल पर डायरी नहीं लिखेंगे। शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान अशोक डीपी ने कहा कि सरकार ने जो आदेश जारी किए हैं, उससे अध्यापक एवं छात्रों के समय को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं है।
इस दौरान अध्यापकों ने पोर्टल पर डायरी नहीं लिखने की शपथ भी ली। साथ ही कहा कि यदि शीघ्र उनकी मांग मानते हुए पोर्टल पर डायरी लिखने के निर्णय को वापिस नहीं लिया गया तो वे राज्य स्तरीय आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)