Edited By Gourav Chouhan, Updated: 20 Sep, 2022 08:55 PM

दोनों खिलाड़ी अपने कोच और नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शिव्या अरोड़ा के साथ विस अध्यक्ष को मिलने पहुंचीं।
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): नवंबर में कुवैत में होने वाली एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप में पंचकूला की बेटियों की तलवार भी चमकेंगी। शहर की दो खिलाड़ी अनुष्का शर्मा और अनन्या शर्मा ने मंगलवार को हरियाणा विधान सभा सचिवालय पहुंच विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता से आशीर्वाद लिया। विस अध्यक्ष ने उनका हौंसला अफजाई की और अपने स्वैच्छिक कोटे से एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।
कुवैत में होने वाली तलवारबाजी चैंपियनशिप में 24 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
बता दें कि एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप कुवैत में 7 से 11 नवंबर तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल में 24 खिलाड़ी हैं, जिनमें से 8 हरियाणा के हैं। पंचकूला की खिलाड़ी अनुष्का शर्मा और अनन्या शर्मा सेक्टर 15 स्थित न्यू एकेडमी के कोच राजीव कुमार से प्रशिक्षण ले रही हैं। दोनों खिलाड़ी अपने कोच और नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी शिव्या अरोड़ा के साथ विस अध्यक्ष को मिलने पहुंचीं। शिव्या अरोड़ा का चयन 29 सितंबर से 4 अक्तूबर तक गुजरात के गांधी नगर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है। पंचकूला के सेक्टर-16 की रहने वाली अनुष्का शर्मा और अनन्या शर्मा दोनों सगी बहनें हैं। दोनों चंडीगढ़ के भवन विद्यालय की छात्राएं हैं। तलवारबाजी कोच राजीव कुमार ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्तम है। एशियन तलवारबाजी चैंपियनशिप से उन्हें अपनी खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)