Edited By Manisha rana, Updated: 03 Aug, 2023 05:15 PM

बहादुरगढ़ सीआईए-2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नीरज बवाना गैंग से संबंध रखने वाले हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार सप्लायर से 6 देसी पिस्तौल, दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ सीआईए-2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नीरज बवाना गैंग से संबंध रखने वाले हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हथियार सप्लायर से 6 देसी पिस्तौल, दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। यह सप्लायर उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर नीरज बवाना गैंग के सदस्यों के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी यह हथियार सप्लाई करने वाला था। इससे पहले ही बहादुरगढ़ सीआईए टू पुलिस ने सप्लायर को काबू कर लिया। हथियारों के सप्लायर पर इससे पहले भी हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा अवैध हथियार रखने के मामले दर्ज हैं।
एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने बताया कि बहादुरगढ़ सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों की एक बड़ी खेप उत्तर प्रदेश से बहादुरगढ़ लाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत अपना जाल बिछाया और हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सप्लायर की पहचान बहादुरगढ़ के झिमरों वाले मोहल्ले में रहने वाले साहिल के रूप में हुई है। साहिल के कब्जे से पुलिस ने 6 देसी पिस्तौल, दो राइफल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
नीरज बवाना गैंग से भी संबंध रखता है साहिल
एसपी अर्पित जैन ने बताया कि साहिल पर इससे पहले भी हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। वह हथियार सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। साहिल नीरज बवाना गैंग से भी संबंध रखता है। वह इन हथियारों को नीरज बवाना गैंग के सदस्यों के साथ-साथ कई अन्य लोगों को देने वाला था। मगर इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी ने बताया कि जिन लोगों को ये हथियार सप्लाई किए जाने थे, उन लोगों की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)