फाइनेंसरों से तंग आकर सुसाइड करने वाले युवक के लिए न्याय की उठी मांग, लोगों ने निकाला रोष मार्च

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 16 Jan, 2023 10:07 PM

suicide case of man fed up by financers people took out a fury march

समाज के लोगों ने बताया कि राजौंद एसएचओ को जब पीड़ित परिवार ने शिकायत दी तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की। थाने के बाहर रोष प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

कैथल(जयपाल) : जिले के राजौंद में फाइनेंसरों से तंग आकर आत्महत्या करने वाले 32 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए समाज के लोगों सड़क पर उतर कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। प्रजापति समाज के सैकड़ों लोग कैथल स्थित हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। समाज के लोगों ने बताया कि राजौंद एसएचओ को जब पीड़ित परिवार ने शिकायत दी तो उन्होंने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की। थाने के बाहर रोष प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। वहीं डीएसपी कलायत ने भी इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से समाज के लोगों ने एकत्रित होकर सड़क पर उतरने का फैसला लिया है।

 

PunjabKesari

 

समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा

 

आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए लोगों ने हनुमान वाटिका से लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकाला। समाज के लोगों ने कहा कि रोष मार्च निकालकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में एक एसआईटी गठित कर दी है और भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!