पंचायत सीरीज के बिनोद की संघर्ष भरी कहानी, साइकिल पर रूई बेचते थे, हरियाणा के इस शहर से है खास नाता

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Jul, 2025 10:20 PM

struggle story of binod of panchayat series he used to sell cotton

इन दिनों देशभर में पंचायत सीरीज का चौधा सीजन छाया हुआ है। अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रकाशित ये सीरीज दर्शक के दिलों में राज कर रही है। खासकर देसी और गांवों को केंद्र में रखकर बनाई गई इस सीरीज को से दर्शक कनेक्ट कर पा रहे हैं।

हरियाणा डेस्क : इन दिनों देशभर में पंचायत सीरीज का चौधा सीजन छाया हुआ है। अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रकाशित ये सीरीज दर्शक के दिलों में राज कर रही है। खासकर देसी और गांवों को केंद्र में रखकर बनाई गई इस सीरीज को से दर्शक कनेक्ट कर पा रहे हैं। बेहतरीन कहानी और कमाल के अभिनय की बदौलत लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस सीरिज में बिनोद का किरदार निभाने वाले अशोक पाठक को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। आज कई फिल्मों में काम कर चुके अशोक पाठक का असल जिंदगी में भी काफी संघर्ष भरा है। तो आईये जानते हैं अशोक पाठक के संघर्ष भरे दिनों की कहानी...

अशोक पाठक मूलरूप से बिहार सीवान जिले के रहने वाले हैं। जोश टॉक में अपनी कहानी बताते हुए अशोक ने बताया कि बिहार में रोजगार की कमी की कारण उनके उनके माता-पिता काम की तलाश में हरियाणा के फरीदाबाद आ गए। उनका जन्म भी फरीदाबाद के सारन गांव में हुआ। उन्होनें बताया कि बचपन में बिहारियों के साथ हो रहे व्यवहार का धंस उन्होनें खुद भी झेला है। 

साइकिल पर रूई बेचते थे अशोक पाठक

उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अशोक को बहुत कम उम्र में काम करना पड़ा। 9वीं क्लास में पढ़ते समय, वे अपने चाचा के साथ साइकिल पर रूई बेचते थे और रोजाना 100-150 रुपये तक की कमाई करते थे। इसी कमाई से घर का खर्च चलता था।

PunjabKesari

कठिन हालातों में भी पढ़ाई जारी रखी

अशोक पाठक आर्थिक परिस्थितियां में भी पढ़ाई जारी रखी। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद भारतेंदु नाट्य अकादमी में दाखिला लिया। यहाँ उन्हें स्कॉलरशिप भी मिली। फिर उन्होनें अभिनय करियर में बनाने की ठानी। उनके भाई ने भी उन्हें इस दिशा में प्रेरित किया और फिर शुरू हुआ अभिनय की असल शुरुआत की।

कई फिल्मों कर चुके हैं काम

अशोक पाठक ने कई पंजाबी फिल्मों में भी छोटे-मोटे किरदार निभाऐं हैं। लेकिन बॉलीबुड में बड़ा मौका इम्तियाज़ अली ने दिया। इम्तियाज़ अली ने फिल्म ‘हाईवे’ में, जो उनके करियर की पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होनें फुकरे रिटर्न्स, खानदानी शफाखाना, और नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ सैक्रेड गेम्स में मौका मिला। लेकिन उनके करियर में सबसे बड़ी हिट पंचायत सीरिज रही। जिसकी बदौलत देशभर में उन्हें बिनोद के नाम से पहचान मिली। इसी सीरिज ने अशोक पाठक को स्टार बना दिया।

Waves 2025 में शामिल होने वाली पहली सीरीज बनी Panchayat, जानें सभी डिटेल्स

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!