Edited By Gourav Chouhan, Updated: 08 Mar, 2023 08:33 PM

शहर के भूना क्षेत्र में होली के दिन शाम को बड़ा विवाद सामने आया है। वार्ड नंबर 5 में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा बुलाई गई डायल 112 पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : शहर के भूना क्षेत्र में होली के दिन शाम को बड़ा विवाद सामने आया है। वार्ड नंबर 5 में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक पक्ष द्वारा बुलाई गई डायल 112 पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के बाद पुलिस की डायल 112 गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इसमें इंचार्ज ईएसआई रणधीर सिंह, होमगार्ड सुरेश घायल हुए हैं, जिन्हें ईलाज के लिए यह भूना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर भूना के थाना प्रभारी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन उपद्रियों द्वारी उन पर भी पथराव किया गया। क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण बना हुआ है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)