होडल में जिला प्रशासन के रात्रि ठहराव में पथराव, बीच में ही रोकी सुनवाई

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 12 Mar, 2025 03:32 PM

stone pelting at the night halt of district administration in hodal

होडल उपमंडल के गांव सौंध में बुधवार को जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव किया हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतें सुनी जा रही थीं, तभी गांव के कुछ लोगों द्वारा जमकर पथराव किया गया।

होडल (हरिओम भारद्वाज) : होडल उपमंडल के गांव सौंध में बुधवार को जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव किया हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा लोगों की शिकायतें सुनी जा रही थीं, तभी गांव के कुछ लोगों द्वारा जमकर पथराव किया गया। जिसमें एक पत्रकार घायल हो गया। इस रात्रि ठहराव में जिला प्रशासन के सामने गांव के लोगों की 165 शिकायतें आई हैं। जिनमें से 30 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार पलवल जिले के गांव सौंध में जिला प्रशासन द्वारा रात्रि ठहराव के दौरान गांव के ही कुछ लोगों द्वारा स्कूल के पीछे से पथराव किया गया। जिसमें पत्थर पत्रकार के सिर में घायल हो गया। घायल पत्रकार ने बताया कि सुनवाई के दौरान किसी ने पत्थरबाजी की। जिसमें अन्य को भी चोट लगी है। प्रशासन को मौके पर अवगत करा दिया था। 

PunjabKesari

बीच में ही रोकी शिकायतें

रात्रि ठहराव में पथराव होता देख जिला उपायुक्त डाक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने बीच में ही लोगों की शिकायतें सुनी बंद कर दी। वहीं रात्रि ठहराव को भी कैंसल कर दिया गया। पुलिस ने पथराव करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!