Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2024 02:53 PM
करनाल के काछवा रोड़ पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस जोरदार में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
करनाल : करनाल के काछवा रोड़ पर एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस जोरदार में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सैदपुरा निवासी 26 वर्षीय चरणजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि चरणजीत करनाल में जिम ट्रेनर था। बुधवार की शाम को वह झिलमिल ढाबे की तरफ से काछवा नहर पुल की ओर बाइक से जा रहा था। पृथ्वीराज चौहान चौक से आगे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चरणजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दो महीने बाद होने वाली थी शादी
गुरप्रीत ने बताया कि हम तीनों भाई थे। जिसमे से चरणजीत सबसे बड़ा था। दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां बीच अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोप है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।
जांच अधिकारी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक द्वारा एक बाइक चालक को टक्कर में चरणजीत की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)