Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2024 08:30 AM
हरियाणा में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग नए-नए तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं। ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है जहां जिले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई।
सोनीपत : हरियाणा में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग नए-नए तरीके से लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते हैं। ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है जहां जिले में लाखों रुपए की धोखाधड़ी हुई। आरोपी ने महिला को पहले अपनी बहन (धर्म बहन) बनाया और फिर अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर उससे 34.50 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपी फरार हो गया है। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
बताया जा रहा है कि महिला के बेटे को विदेश भेजने और रिश्तेदारों को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है। आरोपी ने महिला का धर्म भाई बनकर पहले विश्वास में लिया और बाद में नकदी ऐंठ ली। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि मुरथल निवासी महिला के साथ उसकी सत्संग में जान पहचान हुई थी। उसने उनकी पहचान जींद के गांव मांडी कलां निवासी नरेश से कराई थी। बताया गया था कि वह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में कार्यरत है। वह कई युवकों को नौकरी लगवा चुका है और कई को अमेरिका (यूएसए) भिजवा चुका है। उसके बाद आरोपी का उनके घर आना-जाना हो गया। उसने उन्हें धर्म बहन बना लिया। नरेश ने उन्हें कहा था कि कोई युवक ग्रुप डी में या क्लर्क की नौकरी चाहता है तो वह उन्हें नौकरी लगवा सकते हैं। जिस पर उन्होंने अपनी ननद के पोते साहिल को नौकरी लगवाने के लिए अलग-अलग समय में तीन लाख रुपये दिए। साथ ही अपने जेठ के बेटे अक्षय को ग्रुप डी में लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपये दिए। एक अन्य परिचित सुमित को क्लर्क की नौकरी दिलवाने के लिए तीन लाख रुपये दिए। अन्य परिचित सोहित व मोहित को नौकरी लगवाने के नाम पर सात लाख रुपये दिए गए।
मारने की धमकियां दे रहा आरोपी
इतना ही नहीं बेटे रवि को अमेरिका भिजवाने के नाम पर 19 लाख रुपये दिए गए। वह नरेश को परिचितों को नौकरी लगवाने व बेटे का अमेरिका भेजने के नाम पर कुल साढ़े 34 लाख रुपये दे चुके हैं। महिला का कहना है कि जब काम नहीं हुआ तो उन्होंने रुपये देने का दबाव बनाया था। जिस पर 15 अक्तूबर को आरोपी उनके घर आया था। उसने रुपये देने की बात कही थी। हालांकि अगले दिन सुबह उसने रुपये देने से मना दिया था। साथ ही रुपये मांगने पर मरवाने की धमकी दी थी। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)