Edited By Manisha rana, Updated: 28 Sep, 2023 01:58 PM

सोनीपत जिले के गांव मोहाना में उस समय सनसनी फैल गई जब देर रात गांव में गोलियों की गूंज ग्रामीणों को सुनाई दी। गांव में साइकिल का खेल चल रहा था, लेकिन तभी वहां पर मौजूद आनंद नाम के युवक पर गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने पहले तो गोलियां बरसा दी और...
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले के गांव मोहाना में उस समय सनसनी फैल गई जब देर रात गांव में गोलियों की गूंज ग्रामीणों को सुनाई दी। गांव में साइकिल का खेल चल रहा था, लेकिन तभी वहां पर मौजूद आनंद नाम के युवक पर गांव के रहने वाले कुछ युवकों ने पहले तो गोलियां बरसा दी और बाद में उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक गांव मोहाना में पिछले काफी लंबे समय से दो परिवारों में आपसी रंजिश चली आ रही है और इस वारदात में कई हत्याएं हो चुकी हैं और देर रात आनंद नाम का एक युवक गांव में साइकिल के खेल देखने ग्राउंड में गया था, तभी वहां पर करीब 7 से 8 युवक वहां पहुंचे और उन्होंने आनंद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि गांव मोहाना में बीती देर रात आनंद नाम की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है और आपसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है और परिजनों ने गांव की रहने वाले साथियों को के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। हम इस मामले की जनता से जांच कर रहे हैं और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)