सोनीपत पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, खनन कंपनी के कर्मचारियों को गोली मारने के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 Sep, 2023 06:00 PM

जिले के गांव बख्तावरपुर में रेत खनन के लिए योद्धा माइंस कंपनी को टेंडर दिया गया है। वही कंपनी के कर्मचारियों पर बीती 26 सितंबर को गोली मारी गई थी। हालांकि गोली कर्मचारी के हाथ में लगी थी और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले के गांव बख्तावरपुर में रेत खनन के लिए योद्धा माइंस कंपनी को टेंडर दिया गया है। वही कंपनी के कर्मचारियों पर बीते 26 सितंबर को गोली मारी गई थी। हालांकि गोली कर्मचारी के हाथ में लगी थी और उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तारी किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सूत्रों से पता लगा है कि योद्धा माइंस नाम की कंपनी के आसपास गांव के कुछ युवक अपना एक गैंग बनाकर योद्धा माइंस के कर्मचारी और अधिकारियों पर रंगदारी का दबाव बना रहे थे। जिसे लेकर वह बार-बार योद्धा माइंस कर वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। साथ ही गोली चलने से पहले भी मारपीट का मामला योद्धा माइंस के कर्मचारियों द्वारा दर्ज करवाया गया था। वहीं बीते 26 सितंबर को विक्की नाम के युवक ने योद्धा माइंस के कर्मचारी संजीत को गोली मार दी। गनीमत रही की गोली उसके हाथ में लगी है। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर दोनों ही मामलों में मुख्य आरोपी विक्की समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रवीण, सुखविंदर उर्फ टीटू गांव बख्तावरपुर, मनीष रविंद्र गांव मुरथल, अक्षय और राहुल गांव घसौली और विकास निक्कू और रवि गांव टिकोला के रहने वाले हैं। पुलिस सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। ताकि अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके।
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी गोरखपुर राणा ने बताया कि योद्धा माइंस कंपनी के कर्मचारियों को गोली मारी गई थी। इससे पहले भी एक मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। दोनों ही मामलों में विक्की, विकास, प्रवीण निक्का, अक्षय व अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला रंगदारी को लेकर था या किसी और वजह से था। इसकी गहनता से जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

सोनीपत में बहन को गोलियों से भूना, कलयुगी भाई की घिनौनी करतूत

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया

सोनीपत में किसानों का सरकार और अधिकारियों के खिलाफ हल्ला बोल, वादाखिलाफी का आरोप

Hisar Crime: खुशी पेट्रोल पंप लूट मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 6 आरोपी किए अरेस्ट

Haryana Weather Alert: हरियाणा में गर्मी का सितम जारी, 9 जिलों में 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

युवक को गोली मारने वाले दो काबू, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

2 महिलाओं को सरेआम पीटा, आरोपी बोला- मैं हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हूं, जान से मार दूंगा

गोहाना में होटल में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा, पुलिस ने मारी रेड, 2 युवती गिरफ्तार

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा