Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 May, 2025 01:52 PM

गोहाना में खरखोदा रोड पर एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गोहाना (सुनील जिंदल): गोहाना में खरखोदा रोड पर एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सतीश गांव पीपलाना का रहने वाले के रूप में पहचान हुई है।
ससुराल में जागरण में आया हुआ था युवक
जानकारी के अनुसार मृतक सतीश अपनी ससुराल में जागरण में आया हुआ था, जब वह देर रात वापिस अपने गांव पर बाइक पर सवार होकर जा रहा था तो खरखोदा रोड पर किसी तेज रफ्तार वाले वाहन ने उसे टक्कर मार दी। किसी राहगीर ने पुलिस को इस एक्सीडेंट के बारे में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को तलाशी लेने के बाद उसके पास पहचान पत्र मिला जिससे उसकी पहचान हुई पुलिस के उसके बाद परिजनों से को सूचित किया।
अज्ञात वाहन के खिलाफ किया केस दर्ज
आज गोहाना नागरिक हॉस्पिटल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मृतक के परिजनों ने यही बताया कि वह अपनी सुसराल जागरण में आया हुआ था वापिस घर आते समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी मौत हो गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)