Edited By Deepak Kumar, Updated: 17 Dec, 2024 03:05 PM
सोनीपत के गोहाना में चोरों ने मोबाइल की दुकान पर निशाना बनाकर लाखों रुपये के महंगे मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोहाना (सुनील जिंदल): सोनीपत के गोहाना में चोरों के हौंसले बुंलद होते जा रहे हैं। दरअसल, बीती रात बस स्टैंड स्थित मोबाइल की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपये के महंगे मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड के पास न्यू मोबाइल वर्ल्ड के नाम से मोबाइल का शोरूम है। देर रात शोरूम पर चोरों ने धावा बोल दिया और 25 से 30 मोबाइल लेकर फरार हो गए, जिनकी कीमत 15 से 20 लाख की बताई जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। दुकानदार जीतू को इस चोरी का पता तब चला जब वह अपनी शोरूम पर पहुंची। इसके बाद उसने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते दिखे 2 युवकः एसएचओ
इस मामले को लेकर गोहाना सिटी थाना के एसएचओ मोहन कुमार ने बताया कि मोबाइल की शोरूम में चोरी होने की शिकायत मिली है, जिस पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में 2 युवक दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)