सोनीपत में जमीन को लेकर युवक ने अपने चाचा पर किया हमला, हालत नाजुक, छानबीन शुरू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Dec, 2024 01:47 PM

sonipat crime young man slit his uncle throat over a land dispute

सोनीपत में जमीन को लेकर युवक ने अपने चाचा का गला काट दिया है। इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।

हरियाणा डेस्कः सोनीपत में एक रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, जमीन को लेकर युवक ने अपने चाचा पर हमला कर दिया। व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है और दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार जटवाड़ा गांव के रहने वाला रामप्रकाश का बड़े भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान 7 दिसंबर को रामप्रकाश किसी काम से बड़े भाई के लड़के सोनू उर्फ अजय के साथ गया हुआ था। देर रात तक जब रामप्रकाश घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जब फोन की लोकेशन चैक की तो सोनू की बैठक की दिखी। इसके बाद परिजन रात को साढ़े 11 बजे पिता की तलाश में सोनू की बैठक में पहुंचे। वहां पर उसके पिता की मोटरसाइकिल खड़ी थी। उसको देख कर हमको पक्का यकीन हो गया कि उसके पिता यहीं पर हैं। इसके बाद वे दरवाजा तोड़कर बैठक के अंदर पहुंचे तो रामप्रकाश फर्श पर गिरे थे। उनका गला किसी धारदार हथियार से काटा हुआ था। दरवाजा खुलते ही सोनू मौके का फायदा उठा कर भाग गया। जाते वक्त कह कर गया कि तुम दोनों भाइयों को भी जान से मार दूंगा।

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज

जटवाड़ा गांव के रहने वाले रामप्रकाश को उसके परिजनों ने इलाज के लिए सोनीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मैक्स अस्पताल दिल्ली लेकर गए हैं। बता दें अभी भी व्यक्ति की हालत काफी नाजुक है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।  

पुलिस ने शुरू की छानबीन 

इस मामले को लेकर सिविल लाइन थाना के SI दलजीत ने बताया कि एक व्यक्ति के गले काटने की सूचना मिली है। पुलिस ने इस मामले में उसके बेटे के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!