Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Dec, 2024 06:29 PM
सोनीपत के गन्नौर में बीती रात को जिले की गन्नौर मंडी में स्थित 4 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गन्नौर (कपिल शर्मा): सोनीपत के गन्नौर में चोर ठंड का फायदा उठाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, इसी कड़ी में बीती रात को जिले की गन्नौर मंडी में स्थित 4 दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। नगदी और सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर गन्नौर थाना की पुलिस को दुकानदारों ने शिकायत दी थी कि गन्नौर अनाज मंडी में उनकी दुकान हैं और बीती देर रात चोरों ने शट्टर उखाड़ कर उनकी दुकानों से नगदी और सामान पर चोरी कर लिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर पुलिस प्रवक्ता रविंदर कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी होने की शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुकानदारों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)