सोनाली फोगाट की बेटी का छलका दर्द, भावुक होकर बोली- मां को न्याय दिलाकर रहूंगी

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 31 Aug, 2022 09:04 PM

sonali phogat s daughter says i will not back down until cbi probe is ordered

यशोधरा ने कैमरे पर भावुक होकर बोली कि मैं पीछे नहीं हटूंगी। उन्होंने कहा कि जब तक मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती,होकर कहा कि हम तब तक यह लडाई लडते रहेंगे जब तक मेरी मां को इंसाफ नहीं मिल जाता।

हिसार: भाजपा नेत्री एवं टिकटॉक स्टार सोनाली फौगाट की हत्या के मामले में उनकी इकलौती बेटी यशोधरा ने गोवा पुलिस की जांच पर बड़े सवाल खडे किए हैं। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस मामले को गोल-गोल घुमा रही है। यही नहीं यशोधरा ने कैमरे पर भावुक होकर बोली कि मैं पीछे नहीं हटूंगी। उन्होंने कहा कि जब तक मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाती,होकर कहा कि हम तब तक यह लडाई लडते रहेंगे जब तक मेरी मां को इंसाफ नहीं मिल जाता। यशोधरा ने कहा कि गोवा पुलिस अब तक इतना भी स्पष्ट नहीं कर पाई है कि मेरी मां की हत्या क्यों और किसके कहने पर की गई है। सोनाली की बेटी ने कहा कि मेरी मम्मी क हत्या षड्यंत्र के तहत की गई है।

 

PunjabKesari

 

यशोधरा ने कहा कि गोवा सरकार मामले की सी.बी.आई. से जांच करवाने में ढील क्यों बरत रही है। ढील होने पर मामले से जुड़े सबूत खत्म हो सकते हैं। पहले भी गोवा पुलिस ने 3 दिन में आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंद्र पर हत्या का केस दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिली थी। सीएम साहब ने सीबीआई जांच करवाने के लिए आश्वासन भी दिया था। इसके बावजूद अब तक यह मामला सीबीआई को नहीं सौंपा गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!