Edited By Saurabh Pal, Updated: 20 Sep, 2023 04:49 PM

भारतीय कुश्ती संघ इस वर्ष विवादों के कारण चर्चा में रहा। साल की शुरुआत में देश के नामी पहलवानों के धरने से शुरू हुआ था। जिसमें पहलवानों ने भाजपा सांसद और तात्कालीन कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसका मामला अब कोर्ट में चल रहा...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : भारतीय कुश्ती संघ इस वर्ष विवादों के कारण चर्चा में रहा। साल की शुरुआत में देश के नामी पहलवानों के धरने से शुरू हुआ था। जिसमें पहलवानों ने भाजपा सांसद और तात्कालीन कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसका मामला अब कोर्ट में चल रहा है। इसी दौरान बजरंग व विनेश फोगाट को बिना ट्रायल एशिनयन गेम्स के लिए भेजे जाने पर विवाद छिड़ गया।
हलांकि बजरंग और विनेश इस मामले पर पहले भी सफाई दे चुके हैं। अब हरियाणा के कई पहलवानों के बीच ट्रायल मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग छिड़ी हुई है। पहलवान विशाल और अंतिम विनेश और बजरंग पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। पहलवान विशाल और अंतिम के परिवार वाले दोनों पहलवानों को दंगल लड़ने की खुली चुनौती दे रहे हैं। इसके बाद बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी की भी इस आभासी दुनिया की जंग में एंट्री हो गई है। आज विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और प्रेस कॉन्फ्रेंस में धरने से लेकर बृजभूषण शरण, बबीता फोगाट से जुड़े कई सवालों के सोमबीर राठी ने जवाब दिया।
सोमबीर राठी ने सबसे पहले दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण के खिलाफ चल रहे धरने के समाप्त करने के सवाल पर कहा कि 28 मई को हमारे देश के सामाजिक संगठनों, खाप पंचायतो व किसान संगठनों ने पहली बार एक महिला पंचायत की घोषणा दिल्ली के नए संसद भवन के सामने की थी। जब हम वहां पर पंचायत करने जा रहे थे तो दिल्ली पुलिस ने हमें जबरदस्ती वहां से हिरासत में लिया। इसके बाद हमारे धरने से हमारा सारा सामान उठा दिया। हमने धरना समाप्त नहीं किया था और बृजभूषण शरण के खिलाफ हमारा धरना और विरोध लगातार जारी रहेगा। जब तक बृजभूषण शरण जेल नहीं जाएगा,
उन्होंने कहा कि निगरानी कमेटी में जो सदस्य थे योगेश्वर, बबीता फोगाट, मैरी कॉम हम सभी से आस लगाकर बैठे थे कि अब हमें न्याय मिलेगा, लेकिन फेडरेशन में उसके आदमी है जो कि उसको बचा रहे हैं। सरकार उसको बचा रही है। इस दौरान उन्होंने योगेश्वर दत्त पर निशाना साधते हुए कहा कि योगेश्वर दत्त हमारे लिए बड़े भाई हैं और जिस तरह के उनके बयान सामने आ रहे हैं वह बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैं। हम उनसे कहना चाहेंगे कि पहले अपने आप में झांक कर देखें तब औरों पर उंगली उठाएं। उन्होंने कितने पहलवानों को द्रोणाचार्य अवार्ड दिलवाया है. वह खुद जानते हैं। अगर विनेश फोगाट ने पहलवान ओमप्रकाश दहिया को द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया तो वह सरकार में बैठे थे। वो कोर्ट में जा सकते थे। बबीता फोगाट पर सोमबीर राठी जमकर बरसे उन्होंने कहा कि हमने यह सुना था कि अगर कोई भाई भी अगर राजनीति में चला गया तो वह केवल अपने भले और अपनी कुर्सी के बारे में सोचता है, उसे केवल अपना स्वार्थ दिखता है। सीधे-सीधे तौर पर सोमवीर राठी ने बबीता फोगाट को स्वार्थी बता डाला।
सोमवीर राठी ने एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का सीधा नाम जाने पर बोलते हुए कहा कि इस पूरे मामले में हमें ऐसा लग रहा है कि हममें फूट डालने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि धरने पर जो खिलाड़ी बैठे थे उनमें से केवल दो खिलाड़ियों का नाम ही सीधे तौर पर डाला गया था। विशाल और अंतिम को ऐसा लग रहा है कि अगर उन्हें स्टैंड बाय में रखा जाना चाहिए था तो उन्हें ट्रायल जरूर देना चाहिए था, हमने ट्रायल के लिए समय मांगा था, लेकिन हमें ट्रायल के लिए समय नहीं दिया गया। बल्कि हमारा नाम सीधे तौर पर डाल दिया गया। विशाल और अंतिम जिस तरह से बजरंग और विनेश पर आरोप लगा रहे हैं वह सीधे-सीधे तौर पर गलत है। उन्हें पता है कि बजरंग अभी विदेश में है। वह देश नहीं आ सकता। इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)