बड़ी स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी काबू, शहर में दिया कई घटनाओं को अंजाम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Feb, 2025 06:13 PM

snatching gang busted 3 youths caught carried out 12 snatching incidents

पिछले कुछ महीनों में हुई स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने क्राइम मीटिंग स्पष्ट रुप से सभी क्राइम ब्रांच इन्चार्ज व थाना प्रभारियों को शहर में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं पर रोकथाम हेतु अपने अधीन क्षेत्रों में...

पंचकूला (चंद्र शेखर धरणी) : पिछले कुछ महीनों में हुई स्नैचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने क्राइम मीटिंग स्पष्ट रुप से सभी क्राइम ब्रांच इन्चार्ज व थाना प्रभारियों को शहर में लूट व स्नैचिंग की घटनाओं पर रोकथाम हेतु अपने अधीन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने व पीसीआर व राइडर पर तैनात पुलिस कर्मियों को हर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए थे। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट वाहनों व टिपलिंग करते बाइक चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। 

आज पंचकूला के सेक्टर-19 स्थित क्राइम ब्रांच 19 ऑफिस में एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा व क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इन्चार्ज निर्मल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्नैचर गैंग का खुलासा किया गया।

क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 पंचकूला की टीम ने इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने स्नैचर गैंग  में शामिल 3 युवकों को सीसीटीवी कैमरा व गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 17.02.2025 को पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित बुढ़नपुर गांव से काबू करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान स्नैचिंग मास्टरमाइंड राहुल उर्फ चेचली पुत्र भीमा वासी गांव बरसोला जिला जींद हाल किरायेदार झुग्गी भट्टा कॉलोनी विकाश नगर चंडीगढ़, अंकित पुत्र जगत सिंह  वासी सेक्टर-14 पंचकूला व आकाश वासी मौलीजांगरा के रुप में हुई है। तीनों की उम्र करीब 21-22 साल है। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस गैंग ने वर्ष 2025 के जनवरी व फरवरी में पंचकूला शहर के सेक्टर व अन्य एरिया में करीब 12 स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपी मोबाइल, पर्श, ज्वैलरी आदि स्नैच करके बाइक पर सवार होकर भाग जाते थे।

आरोपियों ने सेक्टर-17 में मोबाइल स्नैचिंग, सेक्टर-9 मार्किट में कैश, एटीएम व मोबाइल फोन, सेक्टर-15 पंचकूला में कैश व मोबाइल फोन,सेक्टर-7 मार्किट में कैश व मोबाइल, सेक्टर-10 में 2 मोबाइल व दस्तावेज,सेक्टर-11 में मोबाइल, कैश व ज्वैलरी, सेक्टर-16 बुढनपुर में मोबाइल फोन की घटनाओं को अंजाम दिया था। 

इसके अलावा पुलिस अमरटैक्स चौक, सेक्टर-16 व सेक्टर-17 की स्नैचिंग की घटनाओं को वेरीफाई कर रही है। पुलिस को शक है कि इन मामलों में भी उक्त गैंग का हाथ हो सकता है। आरोपियों के खिलाफ पंचकूला के विभिन्न थानों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304, 61(1), 473 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी  नंबर प्लेट ढककर व चेंज करके स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। जिसके चलते धारा 318(4) व 341(2)  के तहत भी मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आरोपियों से 2 स्पलैंडर बाइक बरामद की है जिससे आरोपी स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। जांच में सामने आया कि आरोपी इसके लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट चेंज करके व ढककर वारदात को अंजाम देते थे। ये नशे की पुर्ति करने के लिए स्नैचिंग करते थे। आरोपियों को आज माननीय न्यायलय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से स्नैचिंग की गई वस्तुएं बरामद की जाएगी। 

मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसीपी मुख्यालय विक्रम नेहरा ने बताया कि आगे भी ऐसे अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तरफ से सभी भीड-भाड वाले इलाकों में पैदल गश्त के अलावा 13 पीसीआर व 29 राइडर नियमित रुप से सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे। इसके अलावा बिना नंबर प्लेट वाहनों व ट्रिपलिंग करने वालों बाइक सवारों पर पैनी नजर होगी। सभी 11 नाकों पर पुलिस अलर्ट है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!