Edited By Manisha rana, Updated: 28 Nov, 2023 04:18 PM

प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। मौके पर नशा तस्कर को काबू कर 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की।
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : प्रदेश में बढ़ते नशे को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। मौके पर नशा तस्कर को काबू कर 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की। फतेहाबाद के गांव गोरखपुर में बच्चों की स्कूल ड्रेस की दुकान में नशा बेचने का कारोबार चला रहा था। पकड़ा गया नशा तस्कर गांव गोरखपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा तस्करी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
निरीक्षक सुरेंद्रा सिंह ने बताया कि कपिल देव के नेतृत्व में एच.एन.सी.बी युनिट गांव गोरखपुर में दहमन रोड पर मौजूद थी। तभी एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि संजय कुमार उर्फ संजय बाणियां पुत्र सीता राम गांव गोरखपुर जिला फतेहाबाद जिसकी स्कूल ड्रेस की दुकान पुरानी थाई वाला चौंक पर है। वह नशीला पदार्थ चरस बेचने का धंधा करता है। यदि अभी रेड की जाएं तो दुकान के अंदर नशीला पदार्थ सहित काबू कर सकते हो। टीम तुरंत हरकत में आई और बताई गई जगह पर मौके पर रेड की तो युवक के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना भूना, फतेहाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)