Edited By Deepak Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 07:07 PM
सिरसा के थेहड़ मोहल्ला के एक युवक ने पुलिस कार्रवाई से खफा होकर इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सिरसा (सतनाम सिंह): शहर के थेहड़ मोहल्ला के एक युवक ने पुलिस कार्रवाई से खफा होकर इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें विकेश सोनी को काफी चोटें लगी थी, जिसकी शिकायत लेकर विकेश सोनी अधमरी हालत में ही अपने परिजनों संग सब्जी मंडी चौकी पहुंचे, लेकिन सब्जी मंडी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की कार्रवाई नहीं होने से खफा विकेश सोनी ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज आज परिजनों ने सिरसा के नागरिक अस्पताल में ही पुलिस अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार भी लगाई है। मामले की गंभीरता को देख सिरसा के डीएसपी सुभाष चंद्र मौके पर घटनास्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद मृतक के परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजन दीपक सोनी ने बताया कि विकेश अपने घर में ही डेक चलाकर दुकान का काम कर रहा था कि सामने पड़ोसियों ने डेक चलाने का विरोध किया दोनों पक्षों में काफी बहस भी हुई। इसके बाद तैश में आकर पड़ोसियों ने तेजधार हथियार से विकेश सोनी पर हमला कर दिया। वहीं आस-पड़ोस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया। उन्होंने कहा कि अगले दिन मामले को लेकर वे अपने परिजनों के साथ सिरसा की सब्जी मंडी चौकी गए और वहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस के दरबार में ही इंसाफ नहीं मिलने की सूरत में विकेश सोनी खफा हो गया और आरोपियों द्वारा पीड़ित को बार-बार टॉर्चर किया जाने लगा, जिससे तंग आकर पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपक सोनी ने बताया कि हमलावर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: DSP
इस मामले पर सिरसा के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर हमलावर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए गए है जिसकी जांच की जा रही है और मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी की कोई लापरवाही पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)