सिरसा एसपी ने SHO और ASI को किया लाइन हाजिर, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Dec, 2024 12:52 PM

sirsa sp line spot sho and asi in law student beating case

सिरसा में एसपी विक्रांत भूषण ने सिविल लाइन थाने के SHO दिनकर और ASI अवतार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया दिया। दरअसल, सीडीएलयू के लॉ स्टूडेंट्स की पिटाई के मामले में एसपी ने ये कार्रवाई की है।

हरियाणा डेस्कः सिरसा में एसपी विक्रांत भूषण ने सिविल लाइन थाने के SHO दिनकर और ASI अवतार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया दिया। दरअसल, सीडीएलयू के लॉ स्टूडेंट्स की पिटाई के मामले में एसपी ने ये कार्रवाई की है। स्टूडेंट्स का आरोप कि पुलिस कर्मी जिप्सी में ले गए और उन्हें सुनसान जगह छोड़ दिया था।
 
ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे लॉ स्टूडेंट्स बस स्टैंड से सीडीएलयू लाइब्रेरी की ओर पढ़ने जा रहे थे। तभी सिविल लाइन थाना एसएचओ ने बस स्टैंड के सामने उन्हें रोक लिया। पुलिस कर्मियों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। पुलिस कर्मियों ने उन्हें पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा, तो उन्होंने आई कार्ड दिखा दिए। इस पर एएसआई ने उन्हें गर्दन से पकड़कर धक्का मारा। विरोध करने पर एसएचओ ने अन्य पुलिस कर्मियों को उन्हें जिप्सी में डालने के लिए कहा।
 
 पुलिस कर्मियों ने उनके साथी निर्मल सिंह को चार-पांच थप्पड़ मारे, जबकि एएसआई ने को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने एक ओर जिप्सी बुला ली और सभी को धक्के मारते हुए जिप्सी में भर लिया। कुछ छात्रों का 5 दिसंबर की सुबह को पेपर था, इसलिए उन्होंने जिप्सी में पुलिस कर्मियों के पैर पकड़कर छोड़ने की गुहार लगाई। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें चेतावनी देते हुए सुनसान जगह पर उतार दिया था

एसपी ने लिया एक्शन

इस मामले को लेकर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अभिराग अरोड़ा समेत अन्य लॉ स्टूडेंट्स ने 16 दिसंबर को सिविल लाइन सिरसा के पुलिस कर्मियों के व्यवहार पर रोष जताया और जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा के नाम ज्ञापन दिया, जिसके बाद मंगलवार को एसपी ने एक्शन लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!