सिरसाः डिजिटल अरेस्ट के नाम साइबर ठगी के 6 आरोपियों को दिल्ली से किया काबू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 12 Dec, 2024 07:56 PM

sirsa police arrested 6 accused from delhi in digital arrest name

साइबर क्राइम पुलिस टीम ने महिला से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 90 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में 6 आरोपियों को दिल्ली से काबू कर लिया है।

सिरसा (सतनाम सिंह): साइबर क्राइम पुलिस टीम ने बड़ी काबयाबी मिली है। दरअसल, क्राइम पुलिस टीम ने एक महिला से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 90 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में 6 आरोपियों को दिल्ली से काबू कर लिया है। 

ये है मामला

जानकारी के अनुसार चतरगढपट्टी निवासी राणो बाई पत्नी गुरप्रीत सिंह ने पुलिस में शिकायत की थी कि 22 नवंबर 2024 को पीड़िता के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के जरिए फेक कॉल कर बताया कि उसके भाई को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसके बाद अज्ञात व्यक्तियों ने डिजिटल अरेस्ट करके अकाउंट नंबर भेजकर करीब 90 रुपये की ठगी कर ली। मामले को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए साइबर पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन सिरसा में साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में साइबर क्राइम की टीम ने  6 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 

आरोपियों की पहचानाआदित्य सिंह निवासी लक्ष्मी नगर ईस्ट दिल्ली, पुनीत भारती निवासी गणेश नगर ईस्ट दिल्ली,अरमान आलम निवासी मामेरा गली नंबर 7 सैक्टर 66 नोएडा उत्तर प्रदेश,दीपक निवासी गणेश नगर पाडंव नगर न्यू कॉम्पलैक्स शंकरपुरा न्यू दिल्ली, रिषिकेश निवासी निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली व फरमान अली निवासी सैक्टर 66 नोएडा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर 15 हजार रुपये ठगी की राशि भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपी आदित्या सिंह, पुनीत भारती, दीपक और रिषिकेश को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है, जबकि अरमान आलम और फरमान अली को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

मामले पर 6 आरोपियों को किया गिरफ्तारः थाना प्रभारी

इस मामले पर साइबर पुलिस थाना प्रभारी रमित कुमार ने बताया कि महिला से डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 90 हजार की ठगी की थी। उन्होंने कहा कि इस मामले पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ में साइबर पुलिस थाना प्रभारी ने आमजन से अपील की कि डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हो रही ठगी से सावधान और सतर्क रहें, यदि उनके पास इस तरह की कोई कॉल आती है, तो तुरंत पुलिस को सुचित करें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!