जम्मू-कश्मीर में ऊर्जा और शहरी विकास के क्षेत्रों में हुई है उल्लेखनीय प्रगति: मनोहर लाल

Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jun, 2025 09:37 AM

significant progress has been made areas of urban development in j k

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने विभागों की परियोजनाओं को लेकर विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं। इसी कड़ी में वे बुधवार को अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर में पहुंचे।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर अपने विभागों की परियोजनाओं को लेकर विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं। इसी कड़ी में वे बुधवार को अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात कर शहरी विकास से जुड़ी अमृत: 2 योजना, स्मार्ट मीटर, स्मार्ट सिटी एवं नए बिजली प्रोजैक्टस सहित अनेक योजनाओं की समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात के बाद केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि ‘यह बहुत खुशी की बात है कि दोनों विभागों ऊर्जा एवं शहरी विकास में बहुत काम हो रहा है और जहां भी कुछ मुद्दे हैं, उन्हें केंद्र सरकार के संज्ञान में लाया गया है और अगर यहां मुद्दे हैं, तो हम उन्हें इनके संज्ञान में लाए हैं। हम उन्हें सुचारू रूप से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में बिजली विभाग में बहुत काम हुआ है।

बिजली विभाग में कई चीजों में तो जम्मू-कश्मीर अन्य प्रदेशों से भी आगे निकल गया है जैसे स्मार्ट मीटर और प्रीपेड स्मार्ट मीटर, अन्य सभी राज्य इन विषयों में बहुत पीछे हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर की उपलब्धि बहुत अधिक है’ इसी तरह से उन्होंने इस संदर्भ में फेसबुक पर लिखा कि ‘आज श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी के साथ राज्य में शहरी विकास एवं ऊर्जा विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में बुनियादी अवसंरचना को सुदृढ़ कर विकास के नए आयाम स्थापित करने और स्थानीय लोगों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।’ इसी प्रकार से मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ऊर्जा और शहरी विकास के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। स्मार्ट मीटरिंग में राज्य अग्रणी है, लाइन लॉस में कमी और इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन में सुधार हुआ है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना में निरंतर प्रगति हो रही है। केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

 

सिंधु घाटी परियोजना पर लगाएंगे नए प्रोजैक्ट

मुख्यमंत्री उमर अब्दुला से मुलाकात के बाद केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि उनके पास ऊर्जा एवं शहरी विकास दो विभाग हैं और इस कड़ी में वे समीक्षा बैठकें करने के लिए विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं। संयोग से जम्मू-कश्मीर में ये दोनों विभाग मुख्यमंत्री उमर अब्दुला के पास हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में ऊर्जा एवं शहरी दोनों ही विभागों में काम बेहद संतोषजनक रहा है। फिर भी जहां कुछ कमियां हैं, उनको लेकर भी हमने चर्चा की है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बिजली विभाग में जम्मू-कश्मीर में शानदार काम हुआ है। प्रीपेड एवं स्मार्ट मीटर लगाने की दिशा में तेजी से काम हुआ है और एक तरह से इस संदर्भ में यह राज्य देश में प्रथम स्थान पर है। कुछ चिंताएं भी हैं। लाइन लोसेस कम करने एवं एवं डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को मजबूत करने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हाइड्रो परियोजनाओं की अपार संभानाएं हैं। झेलम, चिनाब एवं सिंधु नदी पर इस तरह की परियोजनाएं लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सिंधु घाटी संधि के तहत भी हम जहां पुराने प्रोजैक्ट्स की क्षमता बढ़ाएंगे तो नई परियोजनाएं भी लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर राज्य ने ट्रांसमिशन लाइन में 45 फीसदी की बढ़ौतरी की है और यह एक उल्लेखनीय प्रगति है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुला की सरकार को बधाई व साधुवाद देते हुए उन्होंने कहा कि शहरी विकास के क्षेत्र में राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। स्मार्ट शहरी योजना के तहत जम्मू और श्रीनगर शहरों में अधिकांश परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं और जो रह गई हैं, उन्हें भी इस साल दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर जताया दुख

वहीं केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने गुजरात में हुए विमान हादसे पर ङ्क्षचता जाहिर करते हुए कहा कि ‘गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना की दुखद सूचना से मन अत्यंत व्यथित एवं स्तब्ध है। इस बेहद कठिन और पीड़ादायक घड़ी में राष्ट्र पूर्ण संवेदना के साथ शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’ इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के बुधवार शाम को श्रीनगर में पहुंचने पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा व कार्यकत्र्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस बारे में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फेसबुक पर लिखा कि ‘श्रीनगर पहुंचने पर जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा व पार्टी नेताओं द्वारा आत्मीय स्वागत एवं स्नेह के लिए हृदय से आभार।’

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!