Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 06 Jul, 2025 10:38 PM

एसआई राजबीर ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर गुडग़ांव व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस व पुश-पुल...
गुड़गांव, (ब्यूरो): एसआई राजबीर ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में सिल्वर व ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर गुडग़ांव व देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पॉवरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता बेंच प्रेस व पुश-पुल में अपनी उच्च कोटि की प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। एसआई राजबीर ने 45 प्लस आयुवर्ग में 93 किलोग्राम भारवर्ग की बेंच प्रेस स्पर्धा में कुल 170 किलोग्राम व पुश-पुल स्पर्धा में कुल 235 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसआई राजबीर के मेडल जीतने पर पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका के अलबामा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में यह भारत के लिए गौरव का क्षण रहा। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ-साथ पुलिस सेवा में भी राजबीर का योगदान सराहनीय रहा है। इनकी उपलब्धि न केवल पुलिस विभाग, बल्कि राज्य के युवाओं को भी प्रेरित करती है। एसआई राजबीर की इच्छाशक्ति पुलिस सेवा जिम्मेदारियों के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करने की अनूठी मिसाल है।
हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव गढ़वाल निवासी एसआई राजबीर वर्तमान में अपने परिवार सहित फरीदाबाद रहते है। वे वर्ष-2000 में हरियाणा पुलिस विभाग में बतौर सिपाही नियुक्त हुए थे। वर्तमान में डीसीपी हेडक्वार्टर ऑफिस गुडग़ांव में सुरक्षा शाखा में बतौर इन्चार्ज तैनात हैं। वे अब तक कुल तीन इंटरनेशनल मेडल जीत चुके हैं। जिनमें एक सिल्वर व दो ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है। इससे पहले मई-2023 साउथ अफ्रीका में आयोजित प्रतियोगिता में इन्होंने एक ब्रॉंज मेडल जीता था। इसी प्रकार एसआई राजबीर के नाम चार नेशनल मेडल (तीन सिल्वर व एक ब्रॉंज) व 42 राज्यस्तरीय मेडल (30 गोल्ड, 08 सिल्वर, 04 ब्रॉंज) हासिल कर चुके है।