Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jun, 2022 09:24 AM

रोहतक जिले के गांव रिटौली के बेटे ने लेफ्टिनेंट बन प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसके पिता दुकानदार हैं। रविवार को लेफ्टिनेंट बनकर लौटे पंकज शर्मा का जोरदार...
रोहतक : रोहतक जिले के गांव रिटौली के बेटे ने लेफ्टिनेंट बन प्रदेश का नाम रोशन किया है। उसके पिता दुकानदार हैं। रविवार को लेफ्टिनेंट बनकर लौटे पंकज शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा भी पहुंचे थे।उन्होंने लेफ्टिनेंट पंकज शर्मा को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जानकारी के मुताबिक लेफ्टिनेंट पंकज के पिता सोमबीर उर्फ पप्पू ने परचून की दुकान की हुई है। लेफ्टिनेंट बने पंकज शर्मा ने युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब युवा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होकर प्रयास करता है तो उसे लक्ष्य जरूर हासिल होता है। वहीं लोगों ने कहा कि पंकज ने लेफ्टिनेंट बनकर दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनने का काम किया है। अब युवा पंकज से प्रेरणा लेकर जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। लेफ्टिनेंट के पिता ने अपने पिता की याद में गोशाला बेरी को 51 हजार रुपये दान दिए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)