फरीदाबाद में पुलिस के सामने दुकानदार की हत्या, इस मामूली बात पर ले ली युवक की जान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Oct, 2025 08:01 PM

shopkeeper murdered in front of police in faridabad

फरीदाबाद में बीती रात मामूली कहासुनी में पुलिस के सामने एक दुकानदार की हत्या कर दी गई।

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में बीती रात मामूली कहासुनी में पुलिस के सामने एक दुकानदार की हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब पनीर कारोबारी परवीन घर लौट रहे थे। इसी दौरान गली नंबर 6 के पास सागर जनरल स्टोर के बाहर उनका कुछ युवकों से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और आरोपी राजा ने परवीन पर चाकू से कई बार वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल परवीन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हमले के समय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पीसीआर वैन से उतरे जवानों ने हमलावरों से परवीन को बचाने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने पुलिस की मौजूदगी को भी नजरअंदाज कर लगातार वार किए।

आरोपी से टच हुई थी बाइक

मृतक के पिता जगदीश ने थाने में दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा परवीन बसेलवा कॉलोनी अपनी दुकान से पनीर की थोक बिक्री करता था। बीती रात वह दुकान बंद कर लौट तभी उसकी दुकान से कुछ ही दूरी पर रास्ते में खड़े आरोपी से टकरा गई। इसी बीच आरोपियों की बहसबाजी शुरु हो गई। आरोपी राजा ने चाकू से वार कर हत्या कर दी।

PunjabKesari

20 साल से कर रहा था पनीर का काम

जगदीश ने बताया कि परवीन की किसी से दुश्मनी नहीं थी और लेन-देन के मामूली विवाद के चलते झगड़ा हुआ। परवीन करीब 20 साल से पनीर का काम करता था। परिवार के मुताबिक परवीन 2 बच्चों का पिता था और उनकी मौत से घर का सहारा छिन गया। 

आरोपी पर दर्ज हैं कई क्रिमिनल केस

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी राजा और उसके साथी सिगरेट पी रहे थे, तभी परवीन से कहासुनी हुई। आरोपी पर पहले से ही 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से छूटकर बाहर आया था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!