Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2024 05:35 PM
दादरी शहर की पूर्ण मार्केट में दुकानदार को जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर की पूर्ण मार्केट में दुकानदार को जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी जानकारी में गांव पैंतावास कलां निवासी प्रमिला देवी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा राहुल उर्फ जोनी ने शहर में बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट में एक सप्ताह पहले ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की थी। उससे पहले वह अन्य दुकान पर काम करता था।
उन्होनें बताया कि गांव चरखी निवासी एक व्यक्ति ने 11 दिसंबर को उनके घर आकर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं अगले दिन 12 दिसंबर को भी उन्होंने दुकान पर जाकर गाली-गलौच कर मारने की धमकी दी। बाद में उसे दुकान से बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गए और जबरदस्ती जहर पिला दिया।
उपचार के दौरान मौत
जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो गांव के लोग उसे निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रमिला का आरोप है गांव चरखी निवासी व्यक्ति ने मोबाइल फोन दुकान संचालक के कहने से राहुल की दुकान से सामान उठा लिया था। मृतक के चाचा प्रवीन ने बताया कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की गई है।
सदर थाना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि शिकायत मिली थी कि राहुल को जबरदस्ती जहर देकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैस जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)