दादरी में दुकानदार की जहरीला पदार्थ देकर हत्या, सामने दुकान खोलने से पड़ोसी था नाराज

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2024 05:35 PM

shopkeeper murdered in dadri by giving poisonous substance neighbor

दादरी शहर की पूर्ण मार्केट में दुकानदार को जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी शहर की पूर्ण मार्केट में दुकानदार को जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी जानकारी में गांव पैंतावास कलां निवासी प्रमिला देवी ने बताया कि उसका 25 वर्षीय बेटा राहुल उर्फ जोनी ने शहर में बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट में एक सप्ताह पहले ही मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान की थी। उससे पहले वह अन्य दुकान पर काम करता था।

PunjabKesari

उन्होनें बताया कि गांव चरखी निवासी एक व्यक्ति ने 11 दिसंबर को उनके घर आकर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं अगले दिन 12 दिसंबर को भी उन्होंने दुकान पर जाकर गाली-गलौच कर मारने की धमकी दी। बाद में उसे दुकान से बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गए और जबरदस्ती जहर पिला दिया। 

उपचार के दौरान मौत

जब उसकी तबीयत खराब होने लगी तो गांव के लोग उसे निजी अस्पताल लेकर गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रमिला का आरोप है गांव चरखी निवासी व्यक्ति ने मोबाइल फोन दुकान संचालक के कहने से राहुल की दुकान से सामान उठा लिया था। मृतक के चाचा प्रवीन ने बताया कि राहुल की साजिश के तहत हत्या की गई है। 

PunjabKesari

सदर थाना एसएचओ ओमप्रकाश ने बताया कि शिकायत मिली थी कि राहुल को जबरदस्ती जहर देकर हत्या की गई है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैस जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!