Edited By Manisha rana, Updated: 06 Oct, 2022 05:52 PM

2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। इसमें शामिल खेलों का ऐलान हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने बुधवार को इन गेम्स में ...
डेस्क : 2026 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। इसमें शामिल खेलों का ऐलान हो गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने बुधवार को इन गेम्स में शामिल खेलों की सूची जारी की है। अब शूटिंग की वापसी हो गई है, जबकि कुश्ती को हटा लिया गया है। इससे कुश्ती खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगा है। इससे भारत को सबसे ज्यादा नुकसान होगा। लिस्ट में 22 स्पोर्ट्स के 26 इवेंट्स शामिल किए गए हैं। इनमें नौ पैरा स्पोर्ट्स भी हैं।
इस साल बर्मिंघम गेम्स में भारत ने रेसलिंग में सर्वाधिक 6 गोल्ड सहित 12 मेडल जीते थे। वहीं 1934 से अभी तक भारत इस खेल में 49 गोल्ड सहित 114 मेडल जीत चुका है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) और कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को विक्टोरिया 2026 गेम्स के लिए खेल कार्यक्रम की घोषणा की। बर्मिंघम 2022 से बाहर किए शूटिंग की कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में वापसी हो जाएगी। यह भारत के लिए राहत की बात होगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)