कृषि मंत्री के बयान पर भड़के शमशेर सिंह गोगी, बोले- लेवल देखकर ही बात करें...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 18 Nov, 2025 02:12 PM

shamsher singh gogi got angry over the statement of agriculture minister

पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा राहुल गांधी को ‘बच्चा’ कहे जाने पर तीखा पलटवार किया है।

करनाल : पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शमशेर सिंह गोगी ने कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा द्वारा राहुल गांधी को ‘बच्चा’ कहे जाने पर तीखा पलटवार किया है। गोगी ने कहा कि भाजपा नेताओं को राहुल गांधी से इतनी दिक्कत है कि वे हर मुद्दे पर उन्हीं का नाम लेते रहते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी के पास कुछ नहीं है, तो भाजपा नेता उनके नाम से परेशान क्यों रहते हैं और बार-बार नेहरू-गांधी परिवार को क्यों कोसते हैं।

गोगी ने राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसका जितना लेवल हो, उसे उसी हिसाब से बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राणा पहले चुनाव हार चुके हैं, कई पार्टियां बदलने के बाद अब भाजपा में खड़े हैं, इसलिए किसी पर टिप्पणी करने से पहले सोच-समझ कर बयान देना चाहिए।

बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार पर गोगी ने कहा कि जनता का फैसला सिर माथे पर, लेकिन चुनाव आयोग की भूमिका लगातार सवालों के घेरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की रक्षा करने में नाकाम दिख रहा है। गोगी ने दावा किया कि कई जगह मतदान से ठीक पहले खातों में पैसे ट्रांसफर होने की शिकायतें आईं, लेकिन चुनाव आयोग मौन रहा।

पूर्व विधायक ने कहा कि जिन राज्यों में उपचुनाव हुए और जहां भाजपा सरकारें थीं, वहां कांग्रेस की जीत यह दिखाती है कि जनता अब भी विकल्प तलाश रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं की निष्क्रियता चिंताजनक है और इससे चुनावी निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!