इस जिले में नियमित हुई 9 कालोनियों में बिछेगी सीवरेज लाइन, लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिलेगा

Edited By Isha, Updated: 01 Mar, 2025 02:20 PM

sewerage lines will be laid in 9 colonies

प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पहले शहर की करीब 9 कालोनियों को नियमित किया गया था। नियमित होने के बाद इन कालोनियों में रहने वाली करीब 20 हजार की आबादी को अब आधारभूत सुविधाएं देने की तै

डबवाली : प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पहले शहर की करीब 9 कालोनियों को नियमित किया गया था। नियमित होने के बाद इन कालोनियों में रहने वाली करीब 20 हजार की आबादी को अब आधारभूत सुविधाएं देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे इन कालोनियों में रहने वाले लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिलेगा। 

बाकी नियमित कालोनियों की तर्ज पर इन  9 कालोनियों में भी अब सीवरेज, पक्की गलियां, पेयजल पाइप लाइन बिछाने की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी कड़ी में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व नगर परिषद की तरफ से टैंडर जारी करने व एस्टीमेट बनाए जाने का काम किया जा रहा है।

इन कालोनियों का होगा कायाकल्प 

सीवर लाइन बिछाने, पेयजल पाइप लाइन बिछने और पक्की गलियां बनने से नियमित हुई कालोनियों का कायाकल्प होगा। सरकार ने कुछ माह पहले जिन 9 कालोनियां को नियमित किया था उनमें वार्ड नं.-5 का कबीर बस्ती का एरिया गांव शेरगढ़ तक।  चौटाला रोड पर वार्ड नं.-6 और 7 का एरिया। गोगामेडी का वार्ड नं.-17 और वार्ड नं.-18 का एरिया। 


वार्ड नं. 20 का चौहान नगर के बैक साइड का जवाहर नगर का एरिया।  सिरसा रोड पर शिव नगर में आने वाली 3 कालोनियां। ऐलनाबाद रोड पर ढाणियों का एरिया शामिल है। नगर परिषद डबवाली में कार्यरत जे.ई. सुशील कुमार के मुताबिक इन सभी कालोनियों में नगर परिषद की तरफ से पक्की गलियां बनाने का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। 


करीब 8 से 9 करोड़ रुपए के टैंडर से इन गलियों का इंटरलॉकिंग टाइलों से निर्माण किया जाएगा। कई कालोनियों में गलियों के काम शुरू करने के लिए नगर परिषद ने ठेकेदार को वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। जे.ई. सुशील कुमार के मुताबिक सरकार के आदेश हैं कि जो कालोनियां नियमित हुई हैं उनमें गलियां बनाने का कार्य जल्द पूरा किया जाए। 

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सीवर व पेयजल की पाइप लाइन बिछाते समय इंटरलॉकिंग टाइलें हटा सकता है। पाइप लाइन बिछाने के कार्यों को देखते हुए ही नगरपरिषद द्वारा अब सीसी की बजाय टाइलों से गलियां बनाई जा रही हैं।

25 करोड़ से सीवर व 49 करोड़ से बिछेगी पेयजल की लाइन

जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की डबवाली डिवीजन की ओर से शहर की हाल ही में नियमित हुई 9 कालोनियों में सीवरेज लाइन व पेयजल पाइप लाइन बिछाने को लेकर एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। विभाग ने सीवर लाइन के 25 करोड़ का रफ एस्टीमेट तैयार किया है। इसे मंजूरी के लिए हैड आफिस भेजा गया है। 


वहीं, पेयजल पाइप लाइन के लिए 49 करोड़ का डिटेल  एस्टीमेट मंजूरी के लिए हैड आफिस भेज दिया गया है। ये एस्टीमेट मंजूर होने के बाद विभाग की तरफ से टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। करीब साढ़े 49 करोड़ रुपए की लागत से इन 9 कालोनियों में पेयजल पाइप बिछाने केे लिए अलावा एक बूस्टिंग स्टेशन भी बनाया जाना है। 

बूस्टिंग स्टेशन चौटाला रोड पर बनाया जाएगा। मौजूदा समय में इन 9 कालोनियों में रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर ही पेयजल की पाइप लाइनें बिछाई हुई हैं। इन पेयजल पाइप लाइनों से इन कालोनियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। नया बूस्टिंग स्टेशन बनने व नई पेयजल लाइन बिछने के बाद इन कालोनियों में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!