भाखड़ा-ब्यास इम्पलाईज यूनियन के कर्मचारियों की क्रमिक भूख हड़ताल 9वें दिन में हुई प्रवेश

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Jan, 2025 09:46 PM

serial hunger strike of bhakra beas employees union enters 9th day

भाखड़ा-ब्यास इम्पलाईज यूनियन, एटक-ऐफी द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सैक्टर 19-बी के समकक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज 9वें दिन में प्रवेश हो गई।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी ) : भाखड़ा-ब्यास इम्पलाईज यूनियन, एटक-ऐफी द्वारा कर्मचारियों की मांगों को लेकर बीबीएमबी मुख्यालय, सैक्टर 19-बी के समकक्ष चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज 9वें दिन में प्रवेश हो गई। यूनियन शाखा नंगल से हरवंत सिंह व सुशील कुमार और रूपलाल तलवाड़ा भूख हड़ताल पर बैठे। 

सुन्दरनगर के साथियों को जूस पिलाकर उठाया और अगले 24 घंटे के लिए क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे साथियों को हार पहनाकर बैठाते हुए कहा कि मागें पूरी होने तक सघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर उप महासचिव रुपलाल धीमान सहित शाखा नंगल व सुन्दरनगर और अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

यूनियन प्रधान अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों की उचित मागों व समस्याओं के स्थाई हल न करने के कारण यूनियन ने इस भीषण ठंड में भूख पर बैठने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कामरेड काबुल सिंह ने कर्मचारियों की मागों को लेकर बीबीएमबी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारियों की मागों का जल्द हल नहीं किया तो क्रमिक भूख हड़ताल को 20 दिन बाद वे आमरण अनशन पर बैठने हेतु बाध्य होगें और उसकी सारी जिम्मेदारी बोर्ड अध्यक्ष की होगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!