Edited By Gourav Chouhan, Updated: 10 Feb, 2023 02:40 PM

पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
यमुनानगर(सुमित) : शहर के हमीदा फाटक के पास आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब स्थानीय लोगों ने नाले में एक युवक का शव पड़ा देखा। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नाले से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस इस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।
मृतक की उम्र 25-30 साल, गुमशुदगी की शिकायतें खंगाल रही पुलिस
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि नाल में एक शव पड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच में लग रही है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ाई जा सके। वहीं पुलिस शहर के सभी थानों में बीते दिनों दर्ज की गई गुमशुदगी की शिकायतों को भी खंगाल रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)