घर में अकेली देखकर व्यक्ति ने महिला को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Jul, 2023 04:55 PM

नूंह सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला को अकेली देख घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आए हैं। जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए...
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): नूंह सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में महिला को अकेली देख घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आए हैं। जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई वारदात की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। साथ ही पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शादी के बाद से महिला पर गंदी नजर रखता था आरोपी
नूंह महिला थाना प्रभारी मंजू ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका घर गांव से बाहर जंगल में बना हुआ है। महिला पति मजदूरी का करने का काम करता है। शादी के बाद से ही आरोपी उस पर गंदी नजर रखता था। साथ कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें भी की है। बुधवार को पीड़िता अपने घर पर अकेली सोई हुई थी। तभी रात करीब 12 बजे आरोपी वसीम अकरम अकेला देखकर घर में घुस गया और आते ही पीड़िता को चारपाई पर दबोच लिया। जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शोर-शराबा सुनकर महिला के परिजन मौके पर पहुंच गए और आरोपी को मौके पर पकड़ लिया।
महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर तत्काल प्रभाव से दुर्गा शक्ति की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू किया। साथ ही महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी वसीम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354 ए ,452 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

पुलिस कमिश्नर की अपील- अफवाहें फैलाने से बचें नागरिक, किसी भी अफवाह का न हो शिकार

टोहाना में 2 महिलाएं 25 लाख की चरस सहित काबू, एक महिला का पति व बेटा पहले से जेल में बंद

2 महिलाओं को सरेआम पीटा, आरोपी बोला- मैं हरियाणा पुलिस का सब-इंस्पेक्टर हूं, जान से मार दूंगा

चोरों ने एक ही रात में बनाया 3 दुकानों को निशाना, आखिर क्यों बना रहे हैं केवल DJ वालों को शिकार...

सोनीपत में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम

सीएम नायब सैनी ने चीफ इंजीनियर को किया सस्पेंड, ठेकेदार को काम करने से पहले ही की थी पेमेंट

अंबाला में बड़ा हादसा, इको वैन ने 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, ड्राइवर को हिरासत में लिया

अंबाला में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़, यूपी का आरोपी किया अरेस्ट