Edited By Isha, Updated: 23 Jul, 2023 11:37 AM

महेंद्रगढ़ में बीजेपी के पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के दौरान नारनौल के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महेंद्रगढ़ में धारा 144 लगाए जाने पर जिले के विपक्षी नेता भी मुखर होने लगे हैं । इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भरगड एडवोकेट ने कड़े...
महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में बीजेपी के पन्ना प्रमुख कार्यक्रम के दौरान नारनौल के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा महेंद्रगढ़ में धारा 144 लगाए जाने पर जिले के विपक्षी नेता भी मुखर होने लगे हैं । इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भरगड एडवोकेट ने कड़े शब्दों में बीजेपी की निंदा की है साथ ही उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता पर धारा 144 के नियम जबरदस्ती थोपने व बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सरक्षण देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में स्थिति यह है बीजेपी के नेता जनता के बीच में जा नहीं पा रहे हैं , जिस कारण पन्ना प्रमुख कार्यक्रम से पहले जिले में धारा 144 लगाई है।
कुलदीप सिंह भरगड ने कहा कि इस ऑर्डर में कमाल की बात यह है कि पहली बार मैंने किसी रैली या किसी पार्टी की बैठक के लिए धारा 144 लगती हुई देखी है। क्या हरियाणा में भाजपा इतनी डर गई है कि उन्हें यह डर सताने लग गया है कि लोग विरोध या विद्रोह करेंगे, जो रैली स्थल या बैठक के आसपास 4 किलोमीटर तक धारा 144 लगा दी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर धारा 144 लगी है तो उसकी सही पालना भी होनी चाहिए। ऐसे में पन्ना प्रमुख की बैठक में जो लोग आएंगे या वहां भीड़ एकत्र होगी वह क्या धारा 144 से छूट प्राप्त होगी।