Jind: यूनिवर्सिटी में MBA में PHD एडमिशन घोटाले ने पकड़ा तूल, छात्रों ने प्रोफेसर के ऑफिस के बाहर लगाए पोस्टर

Edited By Manisha rana, Updated: 10 Feb, 2025 04:02 PM

scam of phd admission in mba in the university has gained momentum

जींद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जींद यूनिवर्सिटी में एमबीए में पीएचडी एडमिशन घोटाले ने तूल पकड़ लिया है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जींद यूनिवर्सिटी में एमबीए में पीएचडी एडमिशन घोटाले ने तूल पकड़ लिया है। यूनिवर्सिटी में ABVP के छात्रों ने प्रोफेसर डॉ जसवीर सूरा के ऑफिस के बाहर ‛जहाँ SURA वहां समस्या’ व MBA PhD SCAM के पोस्टर लगाए। 

बताया जा रहा है कि एमबीए व पीएचडी एडमिशन घोटाले का आरोप जसवीर सूरा पर हैं। ABVP छात्र संगठन के नेता रोहन सैनी ने कहा कि जसवीर सूरा ने MBA विभाग में 4 सीटों पर 12 एडमिशन किए जबकि जसवीर सूरा ने RTI का जवाब सही से नहीं दिया। रोहन सैनी ने कहा कि यूनिवर्सिटी में शिक्षा की दलाली हो रही है। हम इस मामले की विजलेंस जांच की मांग करते हैं। 

इस पूरे मामले पर रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने कहा कि पोस्टर कहा लगाए हैं एक बार मुझको जाकर देखना पड़ेगा, जहाँ तक इस मामले में कार्यवाही की बात हैं। हमने तीन सदस्यों की कमेटी पहले ही बनाई हुई हैं और वह इस मामले की जांच कर रही हैं। जो भी कमेटी की रिपोर्ट होगी, उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

विजलेंस जांच की मांग पर रजिस्ट्रार ने कहा कि इस बारे में छात्र मुझसे नहीं मिले हैं और पहले यूनिवर्सिटी की कमेटी की प्रारंभिक जांच होंगी। एमबीए में पीएचडी एडमिशन मामले की जांच चल रही हैं और कोई भी जांच होती हैं वो समय लेती है। किसी भी मामले में अगर किसी प्रकार की जल्दबाजी करते है तो कई बार सामने तथ्य नहीं आ पाते है। हम इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी करवाएंगे और जो भी रिपोर्ट में सामने आता हैं उसको सबमिट करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!