सरपंचों ने किया बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल का विरोध, दिखाए काले झंडे

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Mar, 2023 10:28 PM

sarpanchs opposed bjp mp sunita duggal showed black flags

जिले के गांव माधोसिंघाना मे सरपंचों की ओर से सांसद सुनीता दुग्गल का जमकर विरोध किया गया। सुबह सांसद सुनीता दुग्गल का गांव में कार्यक्रम होने को लेकर सरपंचों को सूचना मिल गई थी...

सिरसा (सतनाम सिंह) : जिले के गांव माधोसिंघाना मे सरपंचों की ओर से सांसद सुनीता दुग्गल का जमकर विरोध किया गया। सुबह सांसद सुनीता दुग्गल का गांव में कार्यक्रम होने को लेकर सरपंचों को सूचना मिल गई थी। जिसको लेकर अलग-अलग गांव से सरपंच गॉव माधोसिंघाना में एकत्रित हो गए और जमकर सुनीता दुग्गल का विरोध किया गया। इस दौरान सरपंचों ने सुनीता दुग्गल को काले झंडे भी दिखाए। वहीं सांसद सुनीता दुग्गल के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया। जिसके बाद भारी पुलिस की सुरक्षा के बीच में सांसद सुनीता दुग्गल को गांव से बाहर निकाला गया। वहीं अब सरपंचों ने निर्णय लिया है कि किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। 

मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल और सरपंच प्रतिनिधि जसकरण ने बताया कि सुबह उसे और उसकी धर्मपत्नी को पुलिस ने नजर बंद कर दिया था। बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ा। उन्हें पता लगा था कि सांसद सुनीता दुग्गल माधोसिंघाना गांव में आ रही है। इसको लेकर विरोध करने पहुंचे थे उन्होंने कहा कि आगे से कोई भी नेता अगर गांव में आता है तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा। अगर नेता गांव में आएंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

Punjab Kings

36/1

3.5

Kolkata Knight Riders

Punjab Kings are 36 for 1 with 16.1 overs left

RR 10.29
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!