Edited By Gourav Chouhan, Updated: 12 Sep, 2022 04:30 PM

केकड़ा के भाई बिट्टू को सिरसा जिले के डबवाली से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि केकड़ा के साथ बिट्टू ने भी सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी।
सिरसा: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शूटर दीपक मुंडी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथ संदीप केकड़ा का भाई बिट्टू भी लगा है। संदीप केकड़ा को पुलिस पहले ही मूसेवाला की रेकी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। केकड़ा के भाई बिट्टू को सिरसा जिले के डबवाली से गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि केकड़ा के साथ बिट्टू ने भी सिद्धू मूसेवाला की रेकी की थी। बताया जा रहा है कि दोनों भाई संदीप और बिट्टू लंबे समय से मूसेवाला की रेकी कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार केकड़ा का भाई बिट्टू भी कुख्यात बदमाश है। वह लॉरेंस बिश्नोई के साथ जेल में भी रह चुका है। यही नहीं वह मूसेवाला की हत्या में शामिल प्रियव्रत फौजी के साथ भी संपर्क में था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद बिट्टू को मानसा लाया गया। उसे जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी कि वह और किसके संपर्क में था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)