Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Jan, 2023 11:00 PM
![rwa meet with cm osd jawahar yadav in gurgaon](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_1image_22_59_27788524625_gur_17_2501399pk__32-ll.jpg)
मुख्यमंत्री के दूसरी बार ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) बनाए जाने पर आरडब्ल्यूए सांई कुंज ने खुशी जाहिर की है। बुधवार को करीब आधा दर्जन कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए ने जवाहर यादव से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): मुख्यमंत्री के दूसरी बार ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) बनाए जाने पर आरडब्ल्यूए सांई कुंज ने खुशी जाहिर की है। बुधवार को करीब आधा दर्जन कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए ने जवाहर यादव से मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
आरडब्ल्यूए साईं कुंज के प्रधान राकेश राणा बजघेड़ा ने कहा कि जवाहर यादव के कार्य को देखते हुए ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें दूसरी बार यह जिम्मेदारी सौंपी है। इससे गुड़गांव के निवासियों को काफी खुशी है। इस अवसर पर उन्होंने जवाहर यादव को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और समाधान कराने की मांग की। राकेश राणा बजघेड़ा ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जवाहर यादव हर वक्त तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर जवाहर यादव ने उन्हें कहा कि जनहित के कार्यों के लिए वह सदैव तैयार हैं। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सांई कुंज, चंदन विहार, शंकर विहार, निहाल कॉलोनी, गंगा विहार, न्यू पालम विहार, बजघेड़ा की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी मौजूद रहे।