फतेहाबाद की पाजेब फैक्ट्री में गाड़ी से 41 लाख रूपये चोरी, घटना CCTV में कैद

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 13 Dec, 2024 07:35 PM

rs 41 lakh stolen from a vehicle parked in a anklet factory in fatehabad

फतेहाबाद के धर्मशाला रोड़ स्थित पाजे़ब फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से 41 लाख से ज्यादा की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है।

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद के धर्मशाला रोड़ स्थित पाजे़ब फैक्ट्री में खड़ी गाड़ी से 41 लाख से ज्यादा की नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक द्वारा संदेह जताने पर तीन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है। घटना 9 दिसंबर की है, लेकिन मामले में अब शिकायत दी गई है। 

पुलिस को दी शिकायत में रोशन सोनी ने बताया कि धर्मशाला रोड़ पर पुराने ब्रह्मकुमारी आश्रम की बिल्डिंग में उनकी फैक्ट्री है, जिसमें चांदी की पाजेब बनाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि 41 लाख 58 हजार रुपये की पेमेंट गाड़ी में रखकर फैक्ट्री के अंदर खड़ी कर दी और सुबह जब 9 तारीख को आए तो गाड़ी से पैसे गायब थे। CCTV चेक किया तो उसमें पता चला कि बाइक पर पौने 1 बजे दो लोग आते हैं, वे फैक्ट्री के लोहे के गेट को खोलते हैं और गाड़ी से पैसे निकालकर चले जाते हैं। दो-तीन दिन तक वे अपने स्तर पर पैसे की पड़ताल करते हैं। 

उन्होंने बताया कि उन्हें अपने स्टाफ से जुड़े दो-तीन लोगों पर संदेह है। शिकायतकर्ता रोशन लाल ने अनूप, सुशील व मोनू पर संदेह जताया। जिस पर पुलिस ने 305(सी), 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। 

शक न हो इसलिए रखी थी पेमेंट

वहीं पता चला है कि जमीन की खरीद के चलते यह पेमेंट ब्याने के तौर पर दी जानी थी। और गाड़ी में इसलिए पेमेंट रखी गई थी, ताकि किसी को संदेह न हो कि इतनी बड़ी रकम गाड़ी में रखी हो सकती है। लेकिन जिस प्रकार चोरी को अंजाम दिया गया, उससे फैक्ट्री संचालकों को संदेह है कि कोई जानकार इस घटना में शामिल है, इसीलिए तीन लोगों पर संदेह प्रकट किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!