हरियाणा सचिवालय में नेताओं की पहली पसंद है कमरा नंबर 44 B, यहां से किया जाता मुख्यमंत्री तक का सफर

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 06:20 PM

room number 44 b first choice haryana secretariat journey chief minister

कमरा नंबर 44 B को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। चाहे ब्यूरोक्रेसी की बात करें या राजनीतिक बैठकों की, हरियाणा सचिवालय की छठी मंजिल पर मौजूद कमरा नंबर 44 B बेहद शुभ और भाग्यवान माना जा रहा है।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : कमरा नंबर 44 B को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। चाहे ब्यूरोक्रेसी की बात करें या राजनीतिक बैठकों की, हरियाणा सचिवालय की छठी मंजिल पर मौजूद कमरा नंबर 44 B बेहद शुभ और भाग्यवान माना जा रहा है। इन बातों में दम है या कोई इत्तेफाक, इस बारे में चर्चाएं चल रही है। 

दरअसल, हरियाणा सचिवालय के इस कमरे में बैठने वाले दो व्यक्ति मुख्यमंत्री की कुर्सी पर आसीन हो चुके हैं इसलिए इस कमरे को बेहद शानदार माना जाने लगा है। आमतौर पर सभी जानते हैं कि राजनीति से जुड़ा हर व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने के रोज सपने देखता है। इसलिए सभी राजनीतिज्ञों को यह कमरा शॉर्टकट के रूप में दिखाई दे रहा है।

इस कमरे में बैठने वाले दो मंत्री प्रदेश के मुखिया बन चुके हैं। इसलिए राजनीतिक लोगों की पहली चाहत यह कमरा बना हुआ है। चौधरी देवीलाल जब मुख्यमंत्री थे तो उनकी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मास्टर हुकम सिंह को 1987 से 1991 तक यह कमरा मिला था, बाद में कुछ समय के लिए वह मुख्यमंत्री बनें। उस समय भी इस कमरे को लेकर चर्चाएं थी, लेकिन उस समय यह एक इत्तेफाक में माना जा रहा था। लेकिन ताजी बात करें तो 2014 से 2019 तक की भाजपा सरकार के दौरान जब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे मनोहर लाल पार्ट वन के दौरान मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उस समय के श्रम एवं रोजगार मंत्री थे और वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बेहद नजदीक थे। 

उन्होंने उस दौरान श्रम और रोजगार विभाग में काफी योजनाएं और नीतियां बनाई जो कि आम गरीब मानस के लिए बेहद फलदाई साबित हुई। जिसके कारण वह प्रदेश में एक अपनी अलग पहचान और छवि बनाने में कामयाब हुए थे। वह भी इसी कमरे में बैठा करते थे और अब मौजूदा दौर में वह प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह कमरा नेताओं की फर्स्ट चॉइस बना नजर आया। लोगों की चाहत थी कि यह कमरा अगर उन्हें मिल जाता तो भविष्य में उनके मुख्यमंत्री बनने का सपना अवश्य सफल हो जाता।

बता दें कि फिलहाल यह कमरा एक एचसीएस अधिकारी के पास है जो फिलहाल मुख्यमंत्री के ओएसडी हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर रहे सुदेश कटारिया तथा मुख्यमंत्री के पॉलटिकल एडवाइजर रहे कृष्ण बेदी जो मौजूदा समय में मंत्री है के पास भी रहा है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!