Edited By Manisha rana, Updated: 19 Oct, 2024 11:45 AM
हरियाणा में करनाल जिले के कर्ण विहार इलाके में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे बदमाशों ने शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया और गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
करनाल : हरियाणा में करनाल जिले के कर्ण विहार इलाके में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे बदमाशों ने शराब के ठेके को अपना निशाना बनाया और गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वारदात से आसपास के एरिया में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 32-33 थाना पुलिस सहित सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। लूट की यह वारदात शराब के ठेके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। शराब ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
ठेके मालिक कष्ण गर्ग ने बताया कि शुक्रवार की देर रात बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आए। जिनमें से एक के हाथ में पिस्टल और दूसरे के हाथ में देसी कट्टा था। दो लुटेरे शराब के ठेके में आते हैं और एक बाइक पर बाहर खड़ा रहता है। जब दो लुटेरे शराब के ठेके पर पहुंचे और एक ने शराब की बोतल मांगी जैसे ही कारिंदा शराब की बोतल लेकर आया तो बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया और कैश लूटकर फरार हो गए। साथ में तीन शराब की बोतलें भी ले गए। ठेका संचालक ने बताया कि बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मेन कैश था वह पहले ही भेज दिया गया था, लेकिन जो बची हुई सेल थी करीब 15 हजार और तीन शराब की बोतले उन्हें लूटकर बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कर्ण विहार में वाइन शॉप पर लूट की वारदात हुई है। सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)