Edited By Punjab Kesari, Updated: 29 Mar, 2018 03:36 PM
सोनीपत के गांव बड़वासनी नहर के पास कार सवार बदमाशों ने युवक की कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया और पिस्टल के बल पर कार लूटकर भाग गए। बदमाशों ने कार को कुछ छो़ड़ दूरी पर छोड़ दिया और उसमें रखे 75 लाख रुपए निकाल लिए। वह रुपये युवक के आढ़ती नाना ने दिल्ली...
सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के गांव बड़वासनी नहर के पास कार सवार बदमाशों ने युवक की कार को ओवरटेक करके रुकवा लिया और पिस्टल के बल पर कार लूटकर भाग गए। बदमाशों ने कार को कुछ छो़ड़ दूरी पर छोड़ दिया और उसमें रखे 75 लाख रुपए निकाल लिए। वह रुपये युवक के आढ़ती नाना ने दिल्ली नरेला से गोहाना में घर पहुंचाने के लिए दिए थे। पुलिस ने युवक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित रावनिवास ने बताया कि उनकी मंडी में गेंहू की अाढ़त है और उनका अधिकतर व्यापार दिल्ली के नरेला से होता है। अब गेंहू का सीजन शुरु होने वाला है जिसके चलते मंडी के कई व्यापारियों से 75 लाख रुपये लिए थे। बेटी की दिल्ली के नजफगढ़ में ससुराल है, जिसको मंगलवार शाम को अपने बेटे शिवांक गोयल के साथ गोहाना जाना था। जहां उनको पैसे देकर गोहाना के लिए रवाना कर दिया। शिवांक गोयल अपनी मां के साथ कार से बड़वासनी नहर के पास पहुंचा।

उसी समय आई-10 कार से दो बदमाश उतरे और पिस्टल दिखाकर कार लूट ली। सदर थाना एसएचओ दलबीर दांगी ने बताया कि शिवांक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है ।