हिसार के आसमान में गूंजी सुखोई की गर्जना, रोमांच से भर उठा शहर

Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Feb, 2025 06:52 PM

roar of sukhoi echoed in the sky of hisar

रूसी लड़ाकू विमान सुखोई की दहाड़ एक बार फिर हिसार के आसमान में गूंज उठी। तेज गर्जना से दिलों की धड़कनें तेज हो गईं, और रोमांच से भरा यह नजारा हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया।

हिसार (विनोद सैनी): रूसी लड़ाकू विमान सुखोई की दहाड़ एक बार फिर हिसार के आसमान में गूंज उठी। तेज गर्जना से दिलों की धड़कनें तेज हो गईं, और रोमांच से भरा यह नजारा हर किसी के लिए अविस्मरणीय बन गया। जब आसमान में गूंजती आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, तो शहरवासी घरों और दुकानों से बाहर निकलकर इन फाइटर जेट्स की झलक पाने के लिए उत्सुक नजर आए। पूरे दिन शहर में विमानों की उड़ानों को लेकर चर्चा बनी रही, और लोग गर्दन उठाकर आसमान की ओर ताकते रहे।

चार दिवसीय भारतीय वायुसेना के विशेष प्रशिक्षण अभियान के तीसरे दिन भी दो सुखोई विमानों ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से उड़ान भरी और अभ्यास किया। सुबह से दोपहर तक दो बार उड़ान भरने के बाद दोनों लड़ाकू विमान सिरसा एयरफोर्स स्टेशन लौट गए। जब दोनों फाइटर जेट्स एक साथ हिसार के नीले आसमान को चीरते हुए आगे बढ़े, तो वह दृश्य देखने लायक था। इस तरह का रोमांचक नजारा हिसार के लोगों ने शायद पहली बार देखा।

हर स्थिति के लिए तत्पर रहा एयरफोर्स दल

भारतीय वायुसेना ने इस अभ्यास के दौरान हर आपात स्थिति से निपटने की मुकम्मल व्यवस्था की थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि रनवे पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पूरी सतर्कता के साथ तैयार खड़ी थीं। लड़ाकू विमानों में ईंधन भरने के लिए भारत पेट्रोलियम के तीन बड़े टैंकर विशेष विमान ईंधन लेकर पहुंचे।

चार दिवसीय प्रशिक्षण अभियान में पहले दिन तैयारियों और आवश्यक साजो-सामान को व्यवस्थित करने में बीता, जबकि अंतिम दिन पूरी प्रक्रिया की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। हालांकि, दो दिनों तक विमानों ने हिसार के आकाश में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, और इस अभ्यास को पूरी तरह सफल माना जा रहा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान भी हिसार की 10,000 फीट लंबी हवाई पट्टी पर उतर चुका है, जिससे यह साबित होता है कि हिसार एयरपोर्ट किसी भी बड़े विमान के लिए पूरी तरह सक्षम है।

लोगों में बढ़ी उम्मीदें, हिसार एयरपोर्ट पर जल्द होंगे यात्री विमानों के संचालन!

लड़ाकू विमानों की गर्जना सुनकर और उन्हें इतने करीब से उड़ान भरते देखना लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया। कई लोग घंटों तक विमान की उड़ान का इंतजार करते रहे, और जब उन्होंने इसे अपनी आंखों से देखा, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस नजारे को देखने से चूक गए और मायूस नजर आए। इस रोमांचक अनुभव के बाद अब शहर में यह चर्चा तेज हो गई है कि हिसार एयरपोर्ट जल्द ही पूरी तरह से संचालित होगा, और यात्री विमान भी नियमित रूप से उड़ान भरने लगेंगे। भारतीय वायुसेना के इस सफल प्रशिक्षण अभियान ने हिसार के हवाई अड्डे की उपयोगिता और संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!