हरियाणा में एक ही मापदंड पर बनेंगी सड़कें, ग्रामीण व किसानों को होगा फायदा

Edited By Shivam, Updated: 04 Sep, 2019 08:04 PM

roads will be made in haryana on the same criteria

प्रदेश में सड़कों का निर्माण और रखरखाव एक ही मापदंड पर सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मुख्य मार्गों के साथ-साथ अब ग्रामीण आंचलमें छह करम व इससे अधिक चौड़ाई वाले संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने का नीतिगत...

चंडीगढ़ (ब्यूरो): प्रदेश में सड़कों का निर्माण और रखरखाव एक ही मापदंड पर सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मुख्य मार्गों के साथ-साथ अब ग्रामीण आंचलमें छह करम व इससे अधिक चौड़ाई वाले संपर्क मार्गों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने का नीतिगत निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद अब लोक निर्माण विभाग मार्किटिंग बोर्ड की 1700 किलोमीटर लंबाई की 659 सडकों के विस्तार से लेकर जीर्णोद्धार तक की जिम्मेदारी निभाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ-साथ अब सड़कों के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बडा फैसला लिया गया है। पूर्वमें शहरी क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय, अंतरराज्यीय, राज्य एवं जिला मार्गों के निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग निभा रहा है।

PunjabKesari, Road

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रमें गांवों को आपसमें जोडऩे वाले संपर्क मार्गों के निर्माण से लेकर जीर्णोद्धार तक की जिम्मेदारी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड निवर्हन करता रहा है। इन संपर्क मार्गों को बेहतर बनाए रखने के पीछे मंडियों तक किसान की पहुंच में कोई बाधा न आने तथा आवागमन सरल करना शामिल है।

गत वर्ष अक्तूबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस संबंधमें बैठक लेते हुए ऐसे संपर्क मार्ग जो छह करम या इससे ज्यादा के हैं, उनको चिन्हित करने के आदेश दिए गए थे। इसके पीछे की मंशा एक ही एजेंसी और मापदंड के आधार पर सभी सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करना है। बोर्ड द्वारा जिलावार ऐसे संपर्क मार्गों की सूची लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई थी। जिसके आधार पर तैयार प्रस्ताव को अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

PunjabKesari, Haryana

जानिए किस जिले में कितनी सड़क लोक निर्माण को हुई हस्तांतरित
अंबाला में 6 करम या इससे ज्यादा चौडी 19.87 किलोमीटर 15 सड़कें।
भिवानी में 69.97 किलोमीटर 22 सड़कें।
चरखी दादरी में 44.29 किलोमीटर 17 सड़कें।
फरीदाबाद में 25.96 किलोमीटर 13 सड़कें।

फतेहाबाद में 197.86 किलोमीटर 77 सड़कें।
गुरूग्राम में 17.88 किलोमीटर सड़कें।
हिसार में 188.16 किलोमीटर 71 सड़कें।
झज्जर में 120.89 किलोमीटर 50 सड़कें।

PunjabKesari, Haryana

जींद में 61.53 किलोमीटर 19 सड़कें।
कैथल में 92.09 किलोमीटर 31 सड़कें।
कुरूक्षेत्र में 49.94 किलोमीटर 26 सड़कें।
नूंह में 46.98 किलोमीटर 27 सड़कें।

पलवल में 89.16 किलोमीटर 36 सड़कें।
पानीपत में 93.39 किलोमीटर 37 सड़कें।
रेवाड़ी में 33.74 किलोमीटर 13 सड़कें।
रोहतक में 27.18 किलोमीटर 15 सड़कें।

सिरसा में 350.94 किलोमीटर 110 सड़कें।
सोनीपत में 110.77 किलोमीटर सड़कें।
यमुनानगर में 6.73 किलोमीटर सड़कें लोक निर्माण विभाग को स्थानांतरित होंगी।

----------------------------------

हरियाणा लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस निर्णय के साथ सुनिश्चित किया गया है कि ग्रामीण आंचल की छह करम से अधिक चौड़ाई की सड़कों का निर्माण उसी मापदंड पर हो, जो बड़ी के निर्माण और जीर्णोद्धार के तय हैं। हमारा मकसद ग्रामीण क्षेत्र के इन संपर्क मार्गों की गुणवत्ता को ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य वाहनों का दबाव झेलने के अनुकूल बनाना भी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!