कारनामा : ग्रुप C भर्ती में पूछे 41 सवाल एक दिन पहले हुई परीक्षा से दोहराए, तीन महीने में दूसरी बार चूक

Edited By Isha, Updated: 08 Aug, 2023 10:14 AM

repeat 41 questions asked in group c recruitment from the exam

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सोमवार को करवाई गई ग्रुप सी की 56 नंबर श्रेणी की स्क्रीनिंग परीक्षा में एक दिन पहले हुई परीक्षा में आए 41 सवाल दोहरा दिए। रविवार को भी ग्रुप सी की ही श्रेणी नंबर 57 की परीक्षा हुई थी। हाल ये है कि कई सवालों

चंडीगढ़:  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सोमवार को करवाई गई ग्रुप सी की 56 नंबर श्रेणी की स्क्रीनिंग परीक्षा में एक दिन पहले हुई परीक्षा में आए 41 सवाल दोहरा दिए। हरियाणा में भर्ती को लेकर आयोजित परीक्षाओं में तीन महीने में दूसरी बार ऐसा कारनामा हुआ है। इससे पहले, मई में एचपीएससी ने एचसीएस की परीक्षा में 38 सवाल हू-ब-हू दोहरा दिए थे। रविवार को भी ग्रुप सी की ही श्रेणी नंबर 57 की परीक्षा हुई थी। हाल ये है कि कई सवालों की तो क्रमांक संख्या भी एक समान है। दोहराए गए सभी 41 सवालों के जवाब का विकल्प भी एक समान है। हिंदी विषय के कुल पांच प्रश्न पूछे गए हैं, जिसमें से चार दोनों दिन की परीक्षा में आए।

परीक्षा में इतनी भारी संख्या में प्रश्न दोहराए जाने पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग की है, जबकि कई अभ्यर्थी इसपरीक्षा में दोहराए गए सवालों को लेकर एचएसएससी के पास कोई जवाब नहीं है। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मोबाइल नंबर बंद हैं, जबकि आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रक ने फोन नहीं उठाए। चयन आयोग ने रविवार व सोमवार को परीक्षा कराई। रविवार को ग्रुप 57 के लिए परीक्षा हुई। इसके लिए 5697 पद हैं। यह परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए थी। वहीं, सोमवार को ग्रुप 56 की परीक्षा हुई, यह परीक्षा स्नातक लेवल की थी और 6419 पद स्वीकृत हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!