ईडब्ल्यू इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग में हकेवि का उल्लेखनीय प्रदर्शन, इस साल पहुंचा 33वें पायदान
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 28 May, 2023 09:04 PM

भारत की प्रतिष्ठित ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेंकिंग 2023-24 जारी हो गई है। इस रेंकिंग में गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज के लिए निर्धारित भारत की उत्कृष्ट गवर्मेंट मल्टीडिसीप्लिनरी यूनिवर्सिटी की श्रेणी में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय हकेवि ने...
महेंद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): भारत की प्रतिष्ठित ईडब्ल्यू इंडिया हॉयर एजुकेशन रेंकिंग 2023-24 जारी हो गई है। इस रेंकिंग में गवर्मेंट यूनिवर्सिटीज के लिए निर्धारित भारत की उत्कृष्ट गवर्मेंट मल्टीडिसीप्लिनरी यूनिवर्सिटी की श्रेणी में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय हकेवि ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। विश्वविद्यालय इस बार वर्ष 2022 वर्ष की 39वीं रेंक से आगे बढ़कर 2023 वर्ष में 33वीं रैंक पर आ गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्राप्त 33वीं रैंकिंग का प्रमाणपत्र राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आईबी के मुख्य व्यवसाय विकास अधिकारी व ईडब्ल्यू के एडिटर दिलीप ठाकुर द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर हकेवि के शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।
बता दें कि ईडब्ल्यू इंडिया हायर एजुकेशन रैंकिंग 2023-24 में जगह बनाने वाली 2009 में स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है। इसी तरह हरियाणा राज्य में विश्वविद्यालय को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों, शिक्षणेतर कर्मचारियों व विश्वविद्यालय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष जुड़े सभीसहभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस तरह से साल दरसाल विश्वविद्यालय के प्रदर्शन में गुणात्मक वृद्धि देखने को मिल रही है, वह उल्लेखनीय है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों की मेहनत का नतीजा है कि 2022 में प्राप्त 39वीं रेंक से आगे बढ़ते हुए 2023 में विश्वविद्यालय 33वीं रेंक पर आ पहुंचा है। कुलपति ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि अवश्य ही विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन की दिशा में ऐसे ही प्रयासरत रहेगा और निरंतर सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करता रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)